Free Fire World Series Singapore 2021 फाइनल्स का अंत आज 30 मई को देखने को मिलेगा। इस प्रतियोगिता के दौरान गेम के अंदर इवेंट चल रहा है। इस दौरान आप कुछ इनाम मुफ्त में भी हासिल कर सकते हैं। खिलाड़ियों के पास अंतिम मौका रहेगा।
Free Fire के अंदर इवेंट में से पेट स्किन कैसे पाएं?
Andrew और Panda की स्किन असल में "Andrew's Challenge" इवेंट का हिस्सा है। आप कुछ मिशन्स करके उन चीज़ों को हासिल कर सकते हैं। आपको ये चीज़ें करनी होगी:
- Andrew कैरेक्टर – पहले दिन लोग-इन करें।
- 100x मेमोरी फ्रैग्मेंट (Andrew) – इस कैरेक्टर के साथ 5 मैच खेलें।
- पेट स्किन्स: FFWS 2021 Panda – Andrew कैरेक्टर के साथ 10 मैच खेलें।
इसका अर्थ है कि आप कैरेक्टर पाने के बाद मिशन्स अन्य इनाम भी मुफ्त में हासिल कर पाएंगे। आपको इन स्टेप्स का प्लान करके इनाम हासिल करने होंगे:
स्टेप 1: FFWS टैब में आपको "Andrew's Challenge" के विकल्प को चुनना है।
स्टेप 2: आपको कैरेक्टर चुनने के बाद मैच खेलने होंगे। आपको बताए गए मुकाबलों में हिस्सा लेना है और आपको अन्य इनाम भी वहीं दिख जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए 50 स्टाइलिश नाम जिनका उपयोग नए खिलाड़ियों को करना चाहिए
FFWS 2021 का खास इमोट सिर्फ "Peak Day Play Time" इवेंट में शामिल है। खिलाड़ियों को 100 मिनट तक गेम खेलना होगा। आप इन स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire खोलें और "Calendar" के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: FFWS टैब में "Peak Day Play Time" में जाएं और फिर क्लेम के बटन पर क्लिक करें। आपको इसके बाद इमोट मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 शानदार और ताकतवर कैरेक्टर्स जिन्हें रैंक मोड में उपयोग किया जा सकता है