Free Fire के अंदर मुफ्त में बंडल और पैराशूट की स्किन कैसे हासिल करें?

Free Fire  (Image via Sportskeeda)
Free Fire (Image via Sportskeeda)

हाल ही में Free Fire के अंदर अल्टीमेट फाइटर इवेंट आया है। इस इवेंट में खिलाड़ियों के पास अलग-अलग इनाम मुफ्त में हासिल करने का काफी अच्छा मौका है।

इस आर्टिकल में हम KO नाईट शॉक बंडल और मुफ्त में पैराशूट स्किन्स हासिल करने के तरीके के बारे में बात करने वाले हैं।


Free Fire के अंदर मुफ्त में पैराशूट की स्किन कैसे हासिल करें?

Free Fire के अंदर 17 अप्रैल से अल्टीमेट फाइटर इवेंट की शुरुआत हो गई है और इसका अंत 2 मई तक होगा। इस इवेंट में आपको मिशन्स पूरे करने होंगे और इसके बाद आपको KO नाईट फाइटर बेल्ट और KO नाईट अल्टीमेट बेल्ट मिलेगा।

दोनों टोकन्स को हासिल करने के लिए ये रहेगी तारीखें:

  • 2x KO नाईट फाइटर बेल्ट – 17 अप्रैल से 2 मई (ज्यादा से ज्यादा रोज़ 20)
  • 2x KO नाईट अल्टीमेट बेल्ट – सिर्फ 24 अप्रैल (ज्यादा से ज्यादा रोज़ 20)
  • 1x KO नाईट अल्टीमेट बेल्ट – 25 अप्रैल से 2 मई (ज्यादा से ज्यादा रोज़ 20)

टोकन्स हासिल करने के बाद आपको अपने विरोधियों को अलग-अलग तरीकों से पंच करना है। ऐसा करने के बाद जब आपका विरोधी किल हो जाएगा तो आपको एक डिब्बे मिलेगा। उस डिब्बे में इनाम मौजूद होंगे। KO नाईट शॉक असल में लेवल 4 के फाइटर रिवार्ड्स बॉक्स का हिस्सा है और ये उस समय मिलता है जब आप लेवल 4 के विरोधी को पछाड़ देते हैं। दूसरी ओर अल्टीमेट फाइटर रिवार्ड में 7 विरोधियों को मारने पर पैराशूट की स्किन मिलती हैं।

पैराशूट की स्किन
पैराशूट की स्किन

ये रहे इवेंट में आए सभी फाइटर इनाम:

Free Fire इवेंट के सारे इनाम
Free Fire इवेंट के सारे इनाम

लेवल 1 के फाइटर इनाम

  • Resupply Map
  • Armor Crate
  • Supply Crate
  • Summon Airdrop
  • Leg Pockets
  • Bonfire
  • Scan

ये भी पढ़ें:- Free Fire में OB27 अपडेट के बाद क्लैश स्क्वाड मोड के लिए 5 सबसे शानदार कैरेक्टर्स

लेवल 2 के फाइटर इनाम

  • Resupply Map
  • Armor Crate
  • Supply Crate
  • Scan Playcard (3d)
  • Bonfire Playcard (3d)
  • 50x Gold
  • 100x Gold

लेवल 3 के फाइटर इनाम

  • Summon Airdrop Playcard (3d)
  • Bounty Token Play Card (3d)
  • Resupply Map Playcard (3d)
  • Scan Playcard (3d)
  • Bonfire Playcard (3d)
  • 50x Gold
  • 100x Gold

लेवल 4 के फाइटर इनाम

  • Shark Attack Weapon Loot Crate
  • K.O. Night - Shock Bundle
  • Gold Royale Voucher
  • Bounty Token Play Card (3d)
  • Resupply Map Playcard (3d)
  • K.O. Night - Shock (Top) (3d)
  • K.O. Night - Shock (Bottom) (3d)
  • K.O. Night - Shock (Shoes) (3d)
  • K.O. Night - Shock (Head) (3d)
  • K.O. Night - Shock (Face) (3d)

youtube-cover

ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर 2021 में 3 जबरदस्त SMG गन्स जिन्हें खिलाड़ियों को जरूर उपयोग करना चाहिए

Edited by Ujjaval E-Sports