Free Fire में डेवलपर्स समय-समय पर रिडीम कोड्स रिलीज करते हैं। आप उन्हें आधिकारिक वेबसाइट से रिडीम करते हुए इनाम पा सकते हैं। डेवलपर्स अपने सोशल मीडिया हैंडल्स या लाइव स्ट्रीम पर कोड रिडीम कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire के अंदर रिडीम कोड्स का उपयोग करने के सबसे आसान तरीके के बारे में बात करने वाले हैं।
Free Fire के रिडीम कोड्स को उपयोग करने का सही तरीका
खिलाड़ी इन स्टेप्स का पालन करके Garena Free Fire की आधिकारिक रिवार्ड्स रिडिम्प्शन साइट पर से इनाम पा सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire के रिडिम्प्शन आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में SMG के लिए 5 सबसे प्रसिद्ध और शानदार गन स्किन्स जिन्हें खिलाड़ियों को जरूर उपयोग करना चाहिए
स्टेप 2: आपको यहां अपने Free Fire एकाउंट से लिंक आईडी से लोग-इन करना हैं। Facebook, Google, VK, Twitter, Apple ID और Huawei ID आदि तरीकों से लोग-इन कर सकते हैं।
ध्यान रखने वाली बात ये है कि अगर आपके पास गेस्ट एकाउंट है तो आप Free Fire के रिडीम कोड्स का उपयोग नहीं कर पाएंगे। इन तरीकों से आप लोग-इन कर सकते हैं।
स्टेप 3: आपको इसके बाद रिडीम कोड डालना है और फिर “Confirm” के बटन पर क्लिक करना है।
रिडिम्प्शन की प्रक्रिया होने के बाद 24 घंटे के अंदर ही इनाम आपके एकाउंट में आ जाएगा। आप इसे गेम के अंदर मौजूद मेल सेक्शन में से हासिल कर सकते हैं। अगर आपके इसमें एरर बता रहा है तो समझ जाएं कि रिडीम कोड अलग रीजन के लिए है या फिर पहले ही उपयोग किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें:- नए खिलाड़ियों के लिए Free Fire में बेहतर तरीके से हेडशॉट के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स