Free Fire में Sakura Clubber बंडल को हैकर्स स्टोर से कैसे हासिल करें?

(Image via Free Fire)
(Image via Free Fire)

Free Fire में समय-समय पर इवेंट्स आते रहते हैं। इस समय हैकर्स स्टोर नाम का इवेंट आया है। इस इवेंट में कई सारे शानदार इनाम मौजूद है, जिन्हें आप खरीद सकते हैं।

Ad

Free Fire में हैकर्स स्टोर क्या है?

Free Fire में हैकर्स स्टोर
Free Fire में हैकर्स स्टोर

Free Fire के अंदर हैकर्स स्टोर की शुरुआत 24 मई से हुई है और ये इवेंट 31 मई तक चलेगा। जब खिलाड़ी इवेंट में हिस्सा लेंगे तो उन्हें एक बड़ा इनाम और 1 बोनस इनाम चुनने का मौका मिलेगा।

Ad
Free Fire के इवेंट में इनाम
Free Fire के इवेंट में इनाम

इनाम के रूप में Trendy Clubber बंडल, Lush Clubber बंडल, Sakura Clubber बंडल और अन्य चीज़ें शामिल हैं। हर एक खिलाड़ी के अनुसार इनाम भी अलग रहेंगे।

Ad

ये भी पढ़ें:- Free Fire में सही तरह से निशाना लगाने और बेहतर मूवमेंट स्पीड के लिए सबसे शानदार सेंसिटिविटी सेटिंग्स

इवेंट के नियम:

  • हैकर्स स्टोर में आपको अपना सबसे पसंदीदा इनाम चुनने का मौका मिलता है।
  • इनाम चुनने के बाद आप स्पिन कर सकते हैं और बड़ा इनाम हासिल कर सकते हैं।
  • एक बार अगर आपको इनाम मिल गया तो वो पूल से गायब हो जाएगा।
  • हर स्पिन के साथ अगले स्पिन की कीमत बढ़ जाएगी।
  • आप 6 मौकों के बाद जरूर बड़ा इनाम जीतेंगे।
इवेंट के नियम
इवेंट के नियम

Free Fire में Sakura Clubber बंडल कैसे हासिल करें?

स्टेप 1: खिलाड़ियों को गेम में सबसे पहले हैकर्स स्टोर खोलना हैं। इसके बाद Sakura Clubber बंडल को ग्रैंड प्राइज के रूप में चुनना है।

Ad

स्टेप 2: इसके बाद आपको बोनस प्राइज चुनना हैं और “Confirm” के विकल्प पर क्लिक करना हैं।

इनाम
इनाम

स्टेप 3: इसके बाद खिलाड़ियों को “Click to Draw” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। एक रैंडम इनाम खुलेगा और वो प्राइज पूल से बाहर हो जाएगा। आप 6 या उससे कम स्पिन के अंदर ही अपना Sakura Clubber बंडल हासिल कर लेंगे।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में ग्रैंडमास्टर टियर पर पहुंचने के लिए 3 अहम बातें जिनका खिलाड़ियों को ध्यान रखना होगा

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications