Garena Free Fire में एलीट पास की मदद से खिलाड़ी कई शानदार इन-गेम आयटम हासिल कर सकते हैं। एलीट पास के दो वर्जन है जहां उनकी कीमत 499 और 999 डायमंड्स है। हर महीने नया एलीट पास लाया जाता है। हाल ही में एक या तरीका सामने आया है जहां से आप कम कीमत में एलीट पास पा सकते हैं।
Free Fire में सीजन 36 का एलीट पास कम कीमत पर कैसे हासिल करें?
Free Fire ने भारतीय सर्वर पर हाल ही में मिस्ट्री शॉप को जोड़ा। इस दौरान खिलाड़ियों को कई सारे इन-गेम आयटम्स पर काफी बड़ा डिस्काउंट मिलेगा। इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों को डिस्काउंट के बारे में जानने के लिए स्पिन करना पड़ेगा। इसके बाद उन्हें डिस्काउंट की संख्या पता चलेगी।
ये रहे इवेंट से जुड़े हुए नियम:
स्विच फंक्शन
- खिलाड़ियों को दूसरी इनामी राशि में जाने के लिए स्विच बटन का उपयोग करना होगा।
- खिलाड़ी इनामी राशि के बीच आगे-पीछे स्विच कर सकते हैं।
- जब वर्तमान पूल की इनामी राशि मिल जाएगी तो खिलाड़ी अपने आप अन्य प्राइज पुल पर चले जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए 2021 में GPT साइट्स की मदद से मुफ्त में डायमंड्स कैसे हासिल करें?
खरीदी
- सामान्य चीज़ें खरीदने से ग्रैंड प्राइज खुलने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।
- ग्रैंड प्राइज पाने की प्रक्रिया जब पूरी हो जाएगी तो बड़ा इनाम खुल जाएगा।
मिस्ट्री शॉप में दो अलग-अलग इनामी राशि है। असल में यहां Breakbone Sheriff Bundle और Brokebone Deputy Bundle बंडल मौजूद है। एलीट पास भी प्राइज पूल में मौजूद है, जिसमें Brokebone Deputy Bundle मौजूद है।
आप इन स्टेप्स का पालन करते हुए मिस्ट्री शॉप इवेंट का उपयोग कर सकते हैं और कम कीमत पर एलीट पास हासिल कर सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire खोलें और “Calendar” के विकल्प में जाएं।
स्टेप 2: “Events” के विकल्प को चुनें और फिर “Mystery Shop” पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अंत में खिलाड़ियों को “Elite Pass” को चुनना है। एक संदेश आएगा और वहां कंफर्म पर क्लिक करें। आपको गेम में दिखाए गए डिस्काउंट पर एलीट पास मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में मोड्स का उपयोग करने से हो सकता है खतरा, एकाउंट होगा हमेशा के लिए बैन