Free Fire मोबाइल गेम है लेकिन कई लोग इसे PC या लैपटॉप पर खेलने की इच्छा रखते हैं। ऐसे में वो लोग एम्यूलेटर द्वारा PC पर मोबाइल गेम्स का मजा ले सकते हैं।
Free Fire को लैपटॉप पर एम्युलेटर्स द्वारा खेलने का तरीका
मार्किट में कई सारे एम्युलेटर्स मौजूद है जैसे GameLoop, BlueStacks, NoxPlayer और MEmu आदि। खिलाड़ी इन स्टेप्स का पालन करके Free Fire को BlueStacks, NoxPlayer, और MEmu में डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।
स्टेप 1: खिलाड़ी आधिकारिक वेबसाइट से एम्युलेटर्स को डाउनलोड कर सकते हैं।
Bluestacks: यहां क्लिक करें।
NoxPlayer: यहां क्लिक करें।
MEmu: यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: इसके बाद एम्युलेटर को इंस्टॉल करें।
स्टेप 3: इंस्टॉल होने के बाद उसे खोलें और फिर गूगल प्ले स्टोर को धोखें। साथ ही एकाउंट से लॉगिन करें।
स्टेप 4: Garena Free Fire को सर्च करें और आपके सामने नतीजे खुल जाएंगे।
स्टेप 5: इसके बाद इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करें। साथी ही डाउनलोड की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
स्टेप 6: डाउनलोड होने के बाद आपको एम्यूलेटर के अंदर उसे चलना होगा। साथ ही अपने अनुसार कंट्रोल्स को सेट करना होगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Games Kharido पर से डायमंड्स का टॉप-अप करने का स्टेप-बाय-स्टेप आसान तरीका
स्टेप 7: मैपिंग पूरी करने के बाद आप लैपटॉप पर Free Fire का आनंद ले सकते हैं।
खिलाड़ियों अन्य प्रसिद्ध एम्यूलेटर GameLoop को भी उपयोग कर सकते हैं।
इन आसान स्टेप्स की मदद से आप Gameloop में Free Fire खेल सकते हैं:
स्टेप 1: गमेलूप एम्यूलेटर को आधिकारिक वेबसाइट पर से डाउनलोड और इंस्टॉल करें। आप यहां क्लिक करके वेबसाइट पर सीधा पहुँच सकते हैं।
स्टेप 2: एम्यूलेटर के इंस्टॉल होने के बाद सर्च बार में Free Fire डालें और इंटर करें।
स्टेप 3: Free Fire पर क्लिक करें और फिर डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करके गेम को डाउनलोड करें और इंस्टॉल करने के बाद इसका आनंद लें।
इस प्रोसेस के बाद, आप PC पर इस शानदार बैटल रॉयल गम को खेल सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 2021 में Free Fire के अंदर किस तरह से खिलाड़ी हेल्प सेंटर से कांटेक्ट कर सकते हैं?