Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

(Image Credits: ff.garena.com)
(Image Credits: ff.garena.com)

Garena Free Fire में डायमंड्स मुख्य इन-गेम करंसी है। गेम में इससे खिलाड़ी कई तरीके के आयटम्स खरीद सकते हैं। आप कई अलग-अलग तरीकों से डायमंड्स खरीद सकते हैं।


Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

#1 इन-गेम

इन-गेम टॉप-अप
इन-गेम टॉप-अप

गेम के अंदर से टॉप-अप करना काफी ज्यादा आसान है। इन स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप 1: Garena Free Fire में डायमंड्स का आयकन रहता है, उसपर क्लिक करें।

डायमंड्स के विकल्प पर क्लिक करें
डायमंड्स के विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 2: डायमंड्स के कई विकल्प आएंगे। यहां आप टॉप-अप की संख्या चुनें।

स्टेप 3: गूगल प्ले स्टोर में किसी भी विकल्प से पेमेंट कर दें। डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे।

इन-गेम टॉप-अप की कीमत:

  • 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
  • 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
  • 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
  • 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
  • 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
  • 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स

#2 Games Kharido

Games Kharido
Games Kharido

Games Kharido काफी प्रसिद्ध वेबसाइट है। आप इन स्टेप्स का पालन करके Free Fire के लिए डायमंड्स का टॉप-अप Games Kharido से कर सकते हैं:

स्टेप 1: Games Kharido की वेबसाइट पर जाएं या सीधा जाने के लिए यहां क्लिक करके खोलें।

स्टेप 2: इसके बाद फेसबुक एकाउंट या Free Fire ID से लोग-इन करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में नए खिलाड़ियों के लिए 30 स्टाइलिश निकनेम

स्टेप 3: कई सारे टॉप-अप खुल जाएंगे और यहां से अपने अनुसार एक कोई भी विकल्प चुनें। सफलतापूर्वक पेमेंट करें और बाद में डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे।

GamesKharido पर डायमंड्स की कीमत
GamesKharido पर डायमंड्स की कीमत

डायमंड्स के टॉप-अप की कीमत:

  • 40 भारतीय रूपये- 50 डायमंड्स + 50
  • 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स + 100
  • 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स + 310
  • 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स + 520
  • 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स + 1060
  • 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स + 2180
  • 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स + 5600

अधिकतर डायमंड्स सिर्फ पहले टॉप-अप पर उपलब्ध है।

नोट: ये आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है। कुछ लोगों के लिए ये तरीका आम होगा लेकिन कई लोगों को इस बारे में पता नहीं है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह 300 MB के अंदर 5 सबसे अच्छे ऑफलाइन गेम्स