Garena Free Fire में निकनेम और IGN खिलाड़ी की पहचान होती है, जो एकाउंट बनाते समय सेट करना पड़ता है।
गेम के अंदर खिलाड़ी कोड का इस्तेमाल करके गायब होने वाला निकनेम बना सकते हैं। इस समय खिलाड़ियों के लिए Unicode 3164 मौजूद है जिसे हंगुल फिलर भी कहते हैं। लेकिन, अधिकांश प्लेयर्स को गायब होने वाले निकनेम के बारे में पता नहीं होता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में Unicode 3164 का उपयोग करके गायब होने वाला निकनेम कैसे बनाएं बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में OP Vincenzo की तरह स्टाइलिश निकनेम कैसे बना सकते हैं?
Free Fire में Unicode 3164 का उपयोग करके गायब होने वाला निकनेम कैसे बनाएं?
Garena Free Fire में गायब होने वाला निकनेम बनाने के लिए नीचे स्टेप्स दी गई है जिसे फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले खिलाड़ी को Unicode 3164 को कॉपी करना होगा, उनके लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद खिलाड़ियों को किसी भी रैंडम लेटर को कॉपी करके हंगुल फिलर में पेस्ट करें। जैसे की वॉलपेपर में देख सकते हैं।
खिलाड़ी अच्छे लेटर्स Lingojam वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं उसके लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 3: उसके बाद सभी को सिलेक्ट करके कॉपी करें, फिर खिलाड़ी गेम के अंदर गायब होने वाला नाम बदल सकते हैं। इस Unicode का इस्तेमाल कैसे करें सही से समझने के लिए नीचे वीडियो मौजूद है।
Free Fire में नाम कैसे बदल सकते हैं?
स्टेप 1: Free Fire चालू करके लेफ्ट साइड में मौजूद प्रोफाइल वाली बटन पर क्लिक करके खोलें।
स्टेप 2: एडिट वाली बटन पर क्लिक करें जैसे वॉलपेपर में दिख रहा है।
स्टेप 3: उसके बाद प्रोफाइल की जानकारी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
स्टेप 4: डायलॉग बॉक्स खुलने के बाद टेक्स्ट बॉक्स में कॉपी किया गया नाम पेस्ट करें। उसके बाद नीचे 390 डायमंड्स वाली बटन पर क्लिक करें। खिलाड़ी का नाम बदल जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Antonio कैरेक्टर के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी
नोट: इस आर्टिकल में गायब होने वाला निकनेम प्राप्त करने के लिए खास ट्रिक है जिसे जल्द-से-जल्द उपयोग करें।