Garena Free Fire की मुख्य इन-गेम करंसी डायमंड्स है। खिलाड़ी इसकी मदद से ढेरों आयटम्स खरीद सकते हैं। डायमंड्स मुफ्त में नहीं मिलते हैं और इन्हें असली पैसों से खरीदा जाता है। Free Fire में टॉप-अप करने के लिए कई सारी वेबसाइट मौजूद है। SEAGM या SEA Gamer Mall एक प्रसिद्ध वेबसाइट है। इस आर्टिकल में हम SEAGM से डायमंड्स का टॉप-अप करने के तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं।
Free Fire में SEAGM से डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?
SEAGM डायमंड शॉप्स की सूची में एक और जबरदस्त वेबसाइट है। खिलाडी इस वेबसाइट पर से वीकली और मासिक Free Fire मेंबरशिप ले सकते हैं।
स्टेप 1: SeaGM वेबसाइट पर जाएं और मोबाइल टॉप-अप के विकल्प में जाएं।
स्टेप 2: Free Fire को चुनें।
स्टेप 3: टॉप-अप की कीमत चुनें और प्लेयर ID सहित निकनेम डालें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 30 स्टाइलिश और अनोखे नाम जिन्हें गिल्ड के लिए उपयोग किया जा सकता है
स्टेप 4: बाय के बटन पर क्लिक करें और पेमेंट करें।
डायमंड्स आसानी से Free Fire एकाउंट में आ जाते हैं।
इसके अलावा SEAGM पर आपको मासिक और साप्ताहिक मेंबरशिप मिलती रही है। आपको यहां अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होती हैं। आप सिर्फ अपनी प्लेयर ID या IGN से टॉप-अप कर सकते हैं।
SEAGM में डायमंड्स टॉप-अप की कीमत:
- 168 रूपये – 210 डायमंड्स
- 497 रूपये – 645 डायमंड्स
- 827 रूपये – 1080 डायमंड्स
- 1653 रूपये – 2200 डायमंड्स
- 3272 रूपये – 4450 डायमंड्स
- 4908 रूपये – 6900 डायमंड्स
मासिक और साप्ताहिक मेंबरशिप की कीमत 171 और 678 रूपये है।
नोट: ये आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है। कुछ लोगों के लिए ये तरीका आम होगा लेकिन कई लोगों को इस बारे में पता नहीं है।
ये भी पढ़ें:- Garena Free Fire में मुफ्त डायमंड्स हासिल करने के लिए 3 सबसे आसान विकल्प