Free Fire में कैरेक्टर्स के कई सारे विकल्प मौजूद है। गेम में लगभग 39 कैरेक्टर्स है और आप इन कैरेक्टर्स को डायमंड्स की मदद से खरीद सकते हैं। डायमंड्स न होने की वजह से कई सारे खिलाड़ी अच्छे कैरेक्टर्स का उपयोग नहीं कर पाते हैं। ऐसे में वो खिलाड़ी इन तरीकों से डायमंड्स हासिल करते हुए आसानी से इन-गेम स्टोर से डायमंड्स खरीद सकते हैं। इस आर्टिकल में हम कैरेक्टर्स मुफ्त में पाने के 2 सबसे अच्छे तरीकों पर नजर डालेंगे।
Free Fire के अंदर मुफ्त में डायमंड्स हासिल करके कैरेक्टर्स कैसे पाएं?
Free Fire में कैरेक्टर पाने के लिए आपको डायमंड्स की जरूरत होगी। आप कई तरीकों से मुफ्त में डायमंड्स हासिल कर सकते हैं। खैर, ध्यान रखने वाली बात ये है कि टास्क उतने आसान नहीं है। खिलाड़ियों को यहां काफी मेहनत करनी होती है:
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स एक प्रसिद्ध ऐप है जहां से आप मुफ्त में इन-गेम कंसी पा सकते हैं। आप आसान सर्वे के जवाब देकर मुफ्त में गूगल प्ले क्रेडिट पा सक्ते हैं और फिर डायमंड्स खरीदकर अपना पसंदीदा कैरेक्टर हासिल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें;- Free Fire में 3 सबसे ताकतवर और जबरदस्त कैरेक्टर्स जिन्हें खिलाड़ियों द्वारा उपयोग करना चाहिए
GPT वेबसाइट
आप कई सारी GPT वेबसाइट पर हिस्सा लेकर गूगल प्ले गिफ्टकार्ड खरीद सकते हैं। आपको यहां सर्वे करने होते हैं या इसमें कई अन्य टास्क भी मौजूद होती हैं। आप उन्हें पूरा करते हुए इनाम हासिल कर सकते हैं। Swagbucks, YSense और PrizeRebel कई वेबसाइट है जहां से आप डायमंड्स पाकर कैरेक्टर खरीद सकते हैं।
Free Fire के लिए ये मुफ्त डायमंड्स पाने के धीमे तरीके है लेकिन ये 100% सही और लीगल है।
ये भी पढ़ें;- Free Fire में Chrono की तरह 5 सबसे शानदार कैरेक्टर्स जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं