Free Fire में ग्लू वॉल्स का काफी ज्यादा महत्त्व होता है। गेम के अंदर इससे आपको जबरदस्त तरीके से फायदा मिलता है। बैटल रॉयल मोड में लूट करते समय आपको आसानी से ग्लू वॉल मिल सकती हैं। ग्लू वॉल की मदद से आप अपने सामने आसानी से एक कवर बना सकते हैं। कई लोगों को इसका सही तरह से उपयोग करते नहीं आता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जिनका ध्यान रखते हुए आप Free Fire में ग्लू वॉल को बेहतर तरीके से उपयोग कर सकते हैं।
Free Fire में ग्लू वॉल को बेहतर तरीके से उपयोग करने के तरीके
1) सेंसिटिविटी को बेहतर करें
खिलाड़ी सेटिंग्स के अंदर मौजूद सेंसिटविटी में जाकर जनरल सेंसिटिविटी सेटिंग्स को 100 तक कर सकते हैं। इससे आप बेहतर मूवमेंट कर पाएंगे और दुश्मन के हमले का जल्दी जवाब दे पाएंगे। इसके अलावा आप सही समय पर और सही जगह पर ग्लू वॉल लगा पाएंगे।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर रैंक मोड में सही तरह से हेडशॉट लगाने के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स
2) साथियों को रिवाइव के सकते हैं
अगर आप अपनी टीम में अंतिम खिलाड़ी बचे हैं और आपको साथियों को रिवाइव देना है। ऐसे में आप ग्लू वॉल से बेहतर कवर बना सकते हैं। साथ ही अपने दोस्त को रिवाइव दे सकते हैं। अंतिम जोन में इसकी मदद सबसे ज्यादा पड़ती हैं।
3) लेआउट सेटिंग्स
लेआउट सेटिंग्स हर एक डिवाइस के हिसाब से अलग होती हैं। इसके बावजूद आपको ग्लू वॉल के बटन को बेहतर जगह रखना होगा। ग्लू वॉल के बटन को ऐसी जगह रखें जहां आप तेजी से क्लिक कर सकें। आपको कभी भी कवर की जरूरत पड़ सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में अनलिमिटेड डायमंड्स मोड्स का उपयोग करने से एकाउंट पर हमेशा के लिए लग सकता है बैन