Free Fire समय-समय पर नए फीचर्स लाता रहता है। Garena में हाल ही में डायनामिक डुओ (Dynamic Duo) नाम का फीचर्स जोड़ा है। दरअसल, ये OB26 अपडेट के साथ 9 फरवरी को लाया गया है। असल में इस फीचर्स की मदद से आप अपने दोस्तों के साथ गेम में एक अलग ही बॉन्ड बना सकते हैं। इसके साथ ही आप गेम में टास्क पूरे करके कई इनाम पा सकते हैं।
Free Fire में डायनामिक डुओ फीचर का उपयोग कैसे करें?
स्टेप 1:
सबसे पहले आपको एक गोल्डन वॉव की जरूर होगी। इसे आप 100 डायमंड्स में स्टोर से खरीद सकते हैं।
स्टेप 2: फ्रेंड्स सेक्शन में जाएं और फिर डायनामिक डुओ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: प्लस के बटन को चुनें और फिर एक लिस्ट खुलेगी और यहां आपको एक दोस्त को चुनना है। इसके साथ ही अपना एक गोल्डन वॉव खत्म हो जाता है।
ये भी पढ़ें:- Games Kharido और Codashop की मदद से Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?
खिलाडियों के साथियों के पास रिक्वेस्ट एक्स्पेट करने के लिए 8 घंटे रहेंगे। हालांकि, अगर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया तो इसे रिजेक्ट माना जाएगा। साथ ही गोल्डन वॉव वापस मिल जाएगा।
खिलाडियों के पास यहां डायनामिक डुओ बांड्स को शुरुआती 24 घंटे में कैंसिल करने का कोई विकल्प नहीं रहता है। हालांकि, आप अपना कनेक्शन डायनामिक डुओ टैब में से तोड़ सकते हैं।
Free Fire में मुफ्त में गोल्डन वॉव कैसे पाएं?
अगर आप 100 डायमंड्स खर्च करके गोल्डन वॉव नहीं लेना चाहते तो आप 14 फरवरी यानी आज लोग-इन करके मुफ्त में ये वाउचर पा सकते हैं। इसके बाद आप मुफ्त में डायनामिक डुओ का शानदार फीचर अपने दोस्त के साथ उपयोग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में पिछले दो हफ्ते में चीटिंग करने की वजह से 1,335,831 एकाउंट्स हुए बैन