Free Fire India Championship 2020 Fall का अंत हो चुका है। इस प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि 50 लाख रूपये है। Total Gaming Esports ने प्रतियोगिता में जीत दर्ज की वहीं Team CRX Elite दूसरे स्थान पर रही। Stalwart Esports का प्रतियोगिता के अंत में तीसरा पायदान मिला
Total Gaming Esports असल में प्रसिद्ध स्ट्रीमर और यूट्यूबर Total Gaming उर्फ़ Ajju Bhai की टीम है। वो इस टीम के पांचवें सदस्य है। इस इनामी राशि के साथ ही टॉप 3 टीमों को Free Fire Asian Continental Series 2020 में जगह मिलेगी। अब Total Gaming, CRX Elite और Stalwart को आगे जाने का मौका मिल रहा है।
Free Fire India Championship 2020 फॉल फाइनल्स में किस टीम को कितना इनाम मिला?
जीत की इनामी राशि:
चैंपियंस: 22,50,000 भारतीय रूपये (Total Gaming Esports)
दूसरा स्थान: 10,00,000 भारतीय रूपये (Team CRX Elite)
तीसरा स्थान: 5,00,000 भारतीय रूपये (Stalwart Esports)
चौथा स्थान: 3,70,000 भारतीय रूपये (4 Unknown)
पांचवां स्थान: 2,00,000 भारतीय रूपये (Team KS)
छठा: 1,20,000 भारतीय रूपये (Optimum Esports)
सातवां स्थान: 1,00,000 भारतीय रूपये (Team LAVA)
आठवां स्थान: 1,00,000 भारतीय रूपये (Old Skool)
नवां स्थान: 60,000 भारतीय रूपये (The Mutantzz)
दसवां स्थान: 60,000 भारतीय रूपये (The Doctors)
गयरहवाँ स्थान: 30,000 भारतीय रूपये (Die Another day )
बारहवां स्थान: 30,000 भारतीय रूपये (GZ Army)
ये भी पढ़ें:- Free Fire में आपके पेट्स के लिए कुछ स्टाइलिश निकनेम
बूयाह की इनामी राशि
पहले मैच में जीत: 20,000 भारतीय रूपये (CRX Elite)
दूसरे मैच में जीत: 20,000 भारतीय रूपये (Total Gaming)
तीसरे मैच में जीत: 20,000 भारतीय रूपये (Old Skool)
चौथे मैच में जीत: 20,000 भारतीय रूपये (CRX Elite)
पांचवें मैच में जीत: 20,000 भारतीय रूपये (The Doctors)
छठे मैच में जीत: 20,000 भारतीय रूपये (Stalwart)
सबसे ज्यादा किल्स: 60,000 भारतीय रूपये
ये भी पढ़ें:- Free Fire India Championship 2020 के विजेता बने Total Gaming Esports