Free Fire India Championship 2021 स्प्रिंग लीग स्टेज की पूरी अंकतालिका 

Free Fire
Free Fire

Free Fire India Championship 2021 स्प्रिंग स्प्लिट के लीग स्टेज का समापन हो गया है। ग्रुप B और C ने नवें दिन कुल मिलाकर 6 मैच खेले। Team Elite शीर्ष पर आई जहां उन्होंने 40 किल्स किये और उनके 83 अंक थे। Captains की टीम 23 किल्स और 62 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर थी। Survivor 4 AM असल में 23 किल्स और 58 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थी।

नवें दिन के बाद MVP की रैंकिंग
नवें दिन के बाद MVP की रैंकिंग

Free Fire India Championship लीग स्टेज के नवें दिन के बाद कुल अंकतालिका

Free Fire India Championship लीग स्टेज के नवें दिन के बाद कुल अंकतालिका
Free Fire India Championship लीग स्टेज के नवें दिन के बाद कुल अंकतालिका

पहला मैच बरमूडा मैप पर आयोजित किया गया था। इसे Captains ने 11 किल्स के साथ अपने नाम किया था। Team Elite ने पुर्गाटोरी में हुए दूसरे मैच में कुल मिलाकर 12 किल्स किये हैं। तीसरा मैच असल में कालाहारी मैप पर आयोजित किया गया था और इसमें Assassin Clutchgods ने 4 किल्स के साथ जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 50 अनोखे और स्टाइलिश नाम जिन्हें खिलाडी अपने गिल्ड के लिए उपयोग कर सकते हैं

चौथा मैच बरमूडा मैप पर देखने को मिला था और पांचवां मैच पुर्गाटोरी मैप पर हुआ और इसे Survivor 4 AM ने जीता था। छठा और अंतिम मुकाबला कालाहारी मैप पर हुआ और इसे Ankush Free Fire ने 7 किल्स के साथ जीता।

Free Fire India Championship 2021 स्प्रिंग लीग स्टेज की पूरी अंकतालिका
Free Fire India Championship 2021 स्प्रिंग लीग स्टेज की पूरी अंकतालिका

Free Fire India Championships ग्रैंड फाइनल्स के लिए क्वालीफाई हुई टीमों की लिस्ट

1. Sixth Sense

2. Total Gaming Esports

3. Team Elite

4. Captains

5. Survivor 4 AM

6. Team Chaos

बची हुई टीमें अब 14 मार्च को प्ले-इंस में हिस्सा लेगी और टॉप 6 टीमें फाइनल्स में जाएगी। साथ ही ग्रैंड फाइनल्स का आयोजन 21 मार्च को होगा।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में साल 2021 के अंदर 5 कैरेक्टर्स जो असल सेलिब्रिटी पर आधारित है

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications