Free Fire India Championship 2021 स्प्रिंग स्प्लिट के लीग स्टेज का समापन हो गया है। ग्रुप B और C ने नवें दिन कुल मिलाकर 6 मैच खेले। Team Elite शीर्ष पर आई जहां उन्होंने 40 किल्स किये और उनके 83 अंक थे। Captains की टीम 23 किल्स और 62 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर थी। Survivor 4 AM असल में 23 किल्स और 58 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थी।
Free Fire India Championship लीग स्टेज के नवें दिन के बाद कुल अंकतालिका
पहला मैच बरमूडा मैप पर आयोजित किया गया था। इसे Captains ने 11 किल्स के साथ अपने नाम किया था। Team Elite ने पुर्गाटोरी में हुए दूसरे मैच में कुल मिलाकर 12 किल्स किये हैं। तीसरा मैच असल में कालाहारी मैप पर आयोजित किया गया था और इसमें Assassin Clutchgods ने 4 किल्स के साथ जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 50 अनोखे और स्टाइलिश नाम जिन्हें खिलाडी अपने गिल्ड के लिए उपयोग कर सकते हैं
चौथा मैच बरमूडा मैप पर देखने को मिला था और पांचवां मैच पुर्गाटोरी मैप पर हुआ और इसे Survivor 4 AM ने जीता था। छठा और अंतिम मुकाबला कालाहारी मैप पर हुआ और इसे Ankush Free Fire ने 7 किल्स के साथ जीता।
Free Fire India Championships ग्रैंड फाइनल्स के लिए क्वालीफाई हुई टीमों की लिस्ट
1. Sixth Sense
2. Total Gaming Esports
3. Team Elite
4. Captains
5. Survivor 4 AM
6. Team Chaos
बची हुई टीमें अब 14 मार्च को प्ले-इंस में हिस्सा लेगी और टॉप 6 टीमें फाइनल्स में जाएगी। साथ ही ग्रैंड फाइनल्स का आयोजन 21 मार्च को होगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में साल 2021 के अंदर 5 कैरेक्टर्स जो असल सेलिब्रिटी पर आधारित है