Free Fire India Championship Spring Split का पहला राउंड सफलतापूर्वक खत्म हो गया है। साथ ही अब दूसरे राउंड की शुरुआत होगी और इन ओपन लीग क्वालीफायर्स का आयोजन 6 फरवरी को शाम 5 बजे से होने वाला है। ऐसे हर कोई इसके लिए उत्साहित होगा। Free Fire की इस प्रतियोगिता का आयोजन पिछले साल भी देखने को मिला था। Free Fire India Championship Spring Split द्वारा 2021 में ईस्पोर्ट्स सिन की शुरुआत भारत में होने वाली हैं। खैर, इस प्रतियोगिता का अंत 21 मार्च 2021 को होने वाला है। View this post on Instagram A post shared by Free Fire Esports India (@freefireesportsindia)ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile Global Championship के फाइनल्स में बना बड़ा रिकॉर्ड, व्यूअरशिप के मामले में सबको पछाड़ा इस प्रतियोगिता की इनामी राशि 75 लाख रूपये है। इस दौरान चैंपियंस को 35 लाख रूपये मिलेंगे। साथ ही दूसरा हासिल करने वाली टीमों को 15 लाख रूपये मिलेंगे और इस दौरान तीसरा स्थान हासिल करने वालों को 7 लाख रुपयों का इनाम मिलेगा। इसके अलावा अन्य टीमों को भी इनामी राशि मिलेगी। Free Fire India Championship Spring Finals की इनामी राशि का वितरणपहला स्थान (विजेता):- 35,00,000 रूपयेदूसरा स्थान - 15,00,000 रूपयेतीसरा स्थान - 7,00,000 रूपयेचौथा स्थान - 6,00,000 रूपयेपांचवां स्थान - 3,00,000 रूपयेछठा स्थान - 2,50,000 रूपयेसातवां स्थान - 2,00,000 रूपयेआठवां स्थान - 1,50,000 रूपयेनवां स्थान - 1,00,000 रूपयेदसवां स्थान - 1,00,000 रूपयेग्यारहवां स्थान - 50,000 रूपयेबारहवां स्थान - 50,000 रूपयेFree Fire India Championship के क्वालीफायर्स में जिन भी खिलाडियों ने 5 से ज्यादा मैच खेले, उन सभी को 500 इन-गेम गोल्ड कोइंस मिलेंगे। साथ ही क्वालीफायर्स में पहले स्थान पर आने वाली टीम के सदस्यों को 2x डायमंड्स वाउचर, 1x आर्मर क्रेट और 2x बाउंटी टोकन मिल जाएंगे। View this post on Instagram A post shared by Free Fire Esports India (@freefireesportsindia)ये भी पढ़ें;- PUBG Mobile Global Championship के फाइनल्स में बना बड़ा रिकॉर्ड, व्यूअरशिप के मामले में सबको पछाड़ा