Free Fire Max को अभी पूरी दुनिया में रिलीज नहीं किया गया है। असल में में Free Fire का बड़ा वर्जन है और इसे अभी टेस्ट किया जा रहा है। जल्द ही इसे सभी जगह रिलीज किया जा सकता है।
देश जहां Free Fire Max उपलब्ध है
Free Fire Max इस समय बीटा ट्स्टिंग में है और अभी सिर्फ इन्हीं देशों में उपलब्ध है:
#1 मलेशिया
#2 बोलीविया
#3 वियतनाम
ऐसे में सिर्फ यही देश Free Fire Max खेल पाएंगे।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में पिछले दो हफ्ते में चीटिंग करने की वजह से 1,335,831 एकाउंट्स हुए बैन
How to download Free Fire Max using the APK and OBB files
इन दोनों लिंक से आप APK और OBB फाइल्स डाउनलोड कर सकते हैं।
APK फाइल की डाउनलोड लिंक: यहां क्लिक करें।
OBB फाइल की डाउनलोड लिंक: यहां क्लिक करें।
Free Fire Max के APK साइज 47.52 MB है वहीं OBB फाइल्स का साइज 1.04 GB रहने वाला है। इस वजह से खिलाडियों को स्टोरेज का ध्यान जरूर ही रखना होगा। इस तरीके से आप गेम को इंस्टॉल कर सकते हैं।
स्टेप 1: APK और OBB फाइल्स को लिंक से डाउनलोड करें। मोबाइल में अननॉन सोर्स को इनेबल करें।
स्टेप 2: APK को इंस्टॉल करें और इसके बाद ज़िप में से OBB को एक्स्ट्रेक्ट करें।
स्टेप 3: OBB फाइल को कॉपी करें और Android/OBB/com.dts.freefiremax में पेस्ट करें यहां पर अगर फोल्डर नहीं हो तो ‘com.dts.freefiremax’ नाम का फोल्डर बनाएं।
इसके बाद Free Fire Max को खोलें। ध्यान रहें कि कि गेम अभी कुछ ही जगह के लिए आया है। इसके साथ ही अगर कोई एरर आए तो आप फिर से फाइल को पेस्ट कर सकते हैं या फिर एक बार फिर OBB को डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के 5 महंगे और जबरदस्त कैरेक्टर्स जिन्हें खिलाडी खरीद सकते हैं