Free Fire MAX का OB42 एडवांस सर्वर: एक्टिवेशन कोड्स की लिस्ट, पाने का तरीका और अन्य जानकारी

Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com
Free Fire MAX Image Credit ff.garena.com

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के एडवांस सर्वर, अपडेट्स के पहले लाए जाते हैं। यहां से आप नए फीचर्स टेस्ट कर सकते हैं। OB42 एडवांस सर्वर का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और कई लोग रजिस्टर कर भी चुके हैं। कुछ एक्टिवेशन कोड्स भी सामने आए हैं। इस आर्टिकल में हम खिलाड़ियों के लिए कुछ एक्टिवेशन कोड्स लेकर आए हैं।


Free Fire MAX के OB42 एडवांस सर्वर के एक्टिवेशन कोड की लिस्ट

एक्टिवेशन कोड रजिट्रेशन द्वारा मिलता है (Image via Garena)
एक्टिवेशन कोड रजिट्रेशन द्वारा मिलता है (Image via Garena)

OB42 एडवांस सर्वर के एक्टिवेशन कोड्स:

  1. 6KHUMM3QPHZG85RN
  2. S44M12H91MF9U5T8
  3. 4RN7KPVDS09ZPIEY
  4. 991WQQHRB0ZHMUFW
  5. H11JFXJ5HI8O81JY
  6. FT6C2E8QEZ5CIDRJ
  7. XJB2JRH1A4IJWNQW
  8. L7QYNAEH9P3KV2K1
  9. HBENM42BSNZ2ZX85
  10. 9UMPWMUE69RU52PB
  11. QYFQXD22HPG9X66O

OB42 एडवांस सर्वर की शुरुआत 13 अक्टूबर 2023 को होगी और यह 27 अक्टूबर 2023 तक चलने वाला है। आप ऐप को रिलीज डेट से ही डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इसमें एक्टिवेशन कोड डालना होगा।

नोट: एडवांस सर्वर में एक्टिवेशन कोड सिर्फ एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में अगर ऊपर दिए गए कोड्स को उपयोग करने पर आपको एरर देखने को मिलता है, तो इसका अर्थ साफ है कि किसी ने पहले ही इसे उपयोग कर लिया है।


Free Fire MAX के OB42 एडवांस सर्वर में अपना एक्टिवेशन कोड कैसे प्राप्त करें?

एडवांस सर्वर पर गेस्ट आईडी से लॉगिन नहीं कर सकते (Image via Garena)
एडवांस सर्वर पर गेस्ट आईडी से लॉगिन नहीं कर सकते (Image via Garena)

आपको OB42 एडवांस सर्वर के एक्टिवेशन कोड को पाने के लिए रजिस्टर करना होगा:

  • स्टेप 1: ऑफिशियल एडवांस सर्वर की वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2: गूगल या फेसबुक अकाउंट द्वारा रजिस्टर करें।
  • स्टेप 3: अपना ईमेल अड्रेस डालें और प्रोसेस पूरी हो जाएगी। अगर किस्मत रही, तो आपको एक्टिवेशन कोड मिल जाएगा।

कोड चुनिंदा लोगों को मिलता है और अगर आप सेलेक्ट होते हैं, तो फिर आसानी से आपको ईमेल द्वारा जानकारी मिल जाती है। साथ ही एक्टिवेशन कोड और ऐप दोनों की लिंक एडवांस सर्वर पर मिल जाती है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications