Garena Free Fire में हर महीने नया एलीट पास आता है। इस दौरान आपको अलग-अलग तरीके के इनाम हासिल करने का मौका मिल जाता है। आप एलीट पास खरीद सकते हैं और फिर आसान मिशन्स करके टियर्स बढ़ा सकते हैं। इसके बाद आपको इनाम मिल जाएंगे। एलीट पास सीजन 36 का अंत 31 मई को होगा। 1 जून से नया सीजन शुरू हो जाएगा।
Free Fire के एलीट पास से जुड़ी जानकारी
प्री-ऑर्डर और थीम
एलीट पास के प्री-ऑर्डर्स शुरू हो गए हैं और आप खास Evil Enchanted फेसपेंट हासिल कर पाएंगे। खिलाड़ी इसे 999 डायमंड्स में खरीद पाएंगे। इसकी थीम “Evil Enchanted” है और आप 31 मई तक प्री-रजिस्टर कर सकते हैं।
प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया
आप इन स्टेप्स का पालन करके Garena Free Fire के नए सीजन एलीट पास के लिए प्री-ऑर्डर कर सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire खोलने के बाद आपको एलीट पास के विकल्प में जाना है।
स्टेप 2: इसके बाद आपको अपग्रेड के विकल्प पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: खिलाड़ियों को “999 डायमंड्स” के बटन पर क्लिक करना है और आप इस प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए गन स्किन्स मुफ्त में पाने के 3 आसान और शानदार तरीके
लीक हुए इनाम
इनाम के रूप में Free Fire के एलीट पास सीजन 37 में ये चीज़ें मौजूद है:
खिलाड़ी नीचे दी गई “Freefirenew” की वीडियो देखकर सारे संभावित इनामों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:
ये भी पढ़ें:- Free Fire में मिड रेंज के लिए 5 सबसे शानदार गन्स जिनका खिलाड़ियों को जरूर उपयोग करना चाहिए