Free Fire OB24 अपडेट आ गया है और इस अपडेट का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे। बताया जा रहा था कि इस अपडेट में कुछ खास आएगा और गेम में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। कुछ ऐसा ही अपडेट से पता चल रहा है।
OB24 अपडेट लंबे समय के बाद रोल आउट होने लग गया है और जल्द ही सारे ही एरिया में ये अपडेट आ जाएगा। इस अपडेट में दो नए हथियार जोड़े गए हैं। साथ ही स्पॉन आइलैंड में भी बदलाव देखने को मिलने वाला है।
आरमरी मेनू में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिला है वहीं सेटिंग्स में कुछ अच्छे और महत्वपूर्ण फीचर्स को जोड़ दिया गया है। Free Fire ने इन सब चीज़ों की जानकारी अपने पैच नोट्स में दी थी। खिलाडी इसे सीधा प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं या फिर वो APK और OBB फाइल्स को डाउनलोड करके भी गेम को अपने फोन चला सकते हैं।
Free Fire OB24 अपडेट: APK और OBB फाइल्स
APK फाइल को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
OBB फाइल को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
इन स्टेप्स का पालन करके आप गेम को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।
स्टेप 1: ऊपर दी गयी लिंक से APK और OBB फाइल्स को डाउनलोड करें।
स्टेप 2: फोन में अननॉन सोर्स को इनेबल जरूर करें। इसके बाद आपके लिए गेम इंस्टॉल करना आसान हो जाएगा।
स्टेप 3: APK को इंस्टॉल करें लेकिन उसे खोलें नहीं।
स्टेप 4: इसके बाद OBB फाइल main.2019112409.com.dts.freefireth को डाउनलोड में से कॉपी करें और उसे Android/OBB/com.dts.freefireth में पेस्ट करें। अगर इस नाम का फोल्डर एंड्राइड में नहीं हो तो आप यहां से कॉपी करके उस नाम का फोल्डर बना लें।
स्टेप 5: OBB फाइल के कॉपी होने के बाद Garena Free Fire को खोलें और उसका आनंद लें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के नए अपडेट को गूगल प्लेस्टोर या ऐप स्टोर पर से किस तरह डाउनलोड करें?