भारत में बैटल रॉयल गेम्स काफी प्रसिद्ध है। खैर, PUBG Mobile और Rules of Survival के भारत में बैन के बाद Free Fire सबसे बड़ा और प्रसिद्ध गेम बन गया है। कुछ महीनों पहले क्वालकॉम टेक्नोलॉजी ने भारत में अपनी पहली Free Fire प्रतियोगिता की घोषणा की। इसकी इनामी राशि 50 लाख रूपये है। ये भी पढ़ें:- Free Fire में स्टेप-बाय-स्टेप Raistar और SK Sabir Boss की तरह स्टाइलिश नाम बनाने का आसान तरीका इसके लीग स्टेज की शुरुआत आज यानी 30 जनवरी से होगी। साथ ही 648 में से 18 टीमों ने अपनी जगह बनाई है। साथ ही इन्वाइट की गई भी टीमें भी प्रतियोगिता में है। 24 टीमों को 4 टीमों में बांटा जाएगा। इसमें से 12 शीर्ष टीमें लीग स्टेज से आगे फाइनल्स में जाएगी। इसके बाद उनके बीच ट्रॉफी के लिए मुकाबले होंगे। एक प्रतियोगिता लंबी चलने वाली हैं। View this post on Instagram A post shared by Qualcomm Snapdragon Conquest (@snapdragonconquest)क्वालकॉम स्नैपड्रैगन कनक्वेस्ट Free Fire Open 2020 लीग स्टेज के ग्रुप्स Free Fire Open 2020 लीग स्टेज में इन्वाइट की गई टीमों की लिस्ट Total Gaming EsportsGalaxy Racer EsportsTeam EliteXTZ EsportsTeam Chaos4 UnknownFree Fire Open 2020 लीग स्टेज में क्वालीफाई हुई टीमों की लिस्ट Divide and RuleStone CrushersOver AttackRun GamingTeam HindHP ProSilently LoudTeam MayhemPushers EsportsNoob GamingCrust EsportsBlood Bashers07Raven EsportsLife HackersFTEsportsLittle bit of SwagThe 4 AMNoob Kingz View this post on Instagram A post shared by Qualcomm Snapdragon Conquest (@snapdragonconquest)फाइनल्स में देश की शीर्ष 12 टीमें जाएंगी। साथ ही वहां दो दिनों तक प्रतियोगिता होगी और फिर शीर्ष टीम को Free Fire Open 2020 का विजेता बनाया जाएगा। साथ ही इस प्रतियोगिता की लाइव स्ट्रीमिंग हिंदी और इंग्लिश दोनों में ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चैनल पर 4 बजे होगी। ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 सबसे बेकार कैरेक्टर्स जिन्हें खिलाडियों को बिल्कुल नहीं खरीदना चाहिए