Free Fire Open 2020: लीग स्टेज की टीम, ग्रुप्स, टाइमिंग समेत अन्य जानकारी

Total Gaming
Total Gaming

भारत में बैटल रॉयल गेम्स काफी प्रसिद्ध है। खैर, PUBG Mobile और Rules of Survival के भारत में बैन के बाद Free Fire सबसे बड़ा और प्रसिद्ध गेम बन गया है। कुछ महीनों पहले क्वालकॉम टेक्नोलॉजी ने भारत में अपनी पहली Free Fire प्रतियोगिता की घोषणा की। इसकी इनामी राशि 50 लाख रूपये है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में स्टेप-बाय-स्टेप Raistar और SK Sabir Boss की तरह स्टाइलिश नाम बनाने का आसान तरीका

इसके लीग स्टेज की शुरुआत आज यानी 30 जनवरी से होगी। साथ ही 648 में से 18 टीमों ने अपनी जगह बनाई है। साथ ही इन्वाइट की गई भी टीमें भी प्रतियोगिता में है। 24 टीमों को 4 टीमों में बांटा जाएगा। इसमें से 12 शीर्ष टीमें लीग स्टेज से आगे फाइनल्स में जाएगी। इसके बाद उनके बीच ट्रॉफी के लिए मुकाबले होंगे। एक प्रतियोगिता लंबी चलने वाली हैं।


क्वालकॉम स्नैपड्रैगन कनक्वेस्ट Free Fire Open 2020 लीग स्टेज के ग्रुप्स

Free Fire Open 2020 लीग स्टेज में इन्वाइट की गई टीमों की लिस्ट

  • Total Gaming Esports
  • Galaxy Racer Esports
  • Team Elite
  • XTZ Esports
  • Team Chaos
  • 4 Unknown

Free Fire Open 2020 लीग स्टेज में क्वालीफाई हुई टीमों की लिस्ट

  • Divide and Rule
  • Stone Crushers
  • Over Attack
  • Run Gaming
  • Team Hind
  • HP Pro
  • Silently Loud
  • Team Mayhem
  • Pushers Esports
  • Noob Gaming
  • Crust Esports
  • Blood Bashers07
  • Raven Esports
  • Life Hackers
  • FTEsports
  • Little bit of Swag
  • The 4 AM
  • Noob Kingz

फाइनल्स में देश की शीर्ष 12 टीमें जाएंगी। साथ ही वहां दो दिनों तक प्रतियोगिता होगी और फिर शीर्ष टीम को Free Fire Open 2020 का विजेता बनाया जाएगा। साथ ही इस प्रतियोगिता की लाइव स्ट्रीमिंग हिंदी और इंग्लिश दोनों में ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चैनल पर 4 बजे होगी।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 सबसे बेकार कैरेक्टर्स जिन्हें खिलाडियों को बिल्कुल नहीं खरीदना चाहिए