Free Fire में हर कोई अपनी रैंक बढ़ाना चाहता है। खैर, इसके लिए कुछ चीज़ों का ध्यान रखना जरुरी है। आप इन चीज़ों का ध्यान रहते हुए अगले सीजन में हीरोइक रैंक पर जा सकते हैं।
Free Fire में अगले सीजन हीरोइक टियर पर आसानी से कैसे पहुंचें?
#1 - ज्यादा से ज्यादा समय तक जीवित रहें
अगर आप रैंक बढ़ाना चाहते हैं तो किल्स से ज्यादा आपको सर्वाइवल पॉइंट्स पर ध्यान देना होगा। आपको अंत तक सर्वाइव करते हुए कुछ किल्स निकालने की कोशिश करनी है।
#2 - कैरेक्टर्स की पसंद
Free Fire में कैरेक्टर्स का अहम किरदार है। आप अपने खेलने के तरीके के अनुसार कैरेक्टर चुन सकते हैं। सही कैरेक्टर से गेम के बीच आपको दिक्कत नहीं आती।
#3 - रैंक पुश का समय
रैंक पुश के लिए सही समय अहम है। सीजन की शुरुआत से पुश करने में फायदा रहता है। ताकि आपके पास ज्यादा समय हो। हाल ही में एक रैंक सीजन खत्म होने वाला है। ऐसे में खिलाडियों के पास अगले सीजन की शुरुआत में मौका होगा।
#4 - अपने साथियों के साथ ही खेलें
रैंडम प्लेयर्स के साथ खेलने से रैंक पुश करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे लोगों के साथ लगातार खेलें जिनका आपके साथ बेहतर तालमेल हो। इससे आपकी रैंक माइनस में नहीं जाएगी।
#5 - उपयोग के लिए जरुरी सामान
अंत में खिलाडियों के पास ग्रेनेड्स और ग्लू वॉल का उपयोग कर सकते हैं। ध्यान रहें कि आपको सेफ जोन के लिए सही तरह से गाड़ियों का उपयोग करना होगा।
इसके अलावा हथियारों की पसंद और भी रैंक पुश पर प्रभाव डालती हैं। Free Fire में टॉप टियर्स पर पहुँचने के लिए आपको कठोर मेहनत करनी होगी।
ये भी पढ़ें:- रिडीम कोड्स का Garena Free Fire में उपयोग कैसे करें?