Garena Free Fire में भी हर बैटल रॉयल की तरह रैंक सिस्टम है। खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके रैंक बढ़ा सकते सकते हैं। सीजन के अंत के बाद रैंक में गिरावट होती हैं। हर किसी के मन में सवाल होगा कि किस तरीके से रैंक कम होती हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के बरमूडा मैप में सोलो मोड के अंदर लैंडिंग की सबसे अच्छी 3 जगह
Free Fire के रैंक सीजन 18 की अंतिम दिनांक क्या होगी?
Garena Free Fire का रैंक सीजन 18 दरअसल 16 अक्टूबर से शुरू हुआ था। इसका अंत 23 दिसंबर 2020 को देखने को मिलेगा। इसके तुरंत बाद नए सीजन की शुरुआत होगी।
खिलाडियों को मेल सेक्शन में सीजन के इनाम भी मिलेंगे।
सीजन खत्म होते ही खिलाड़ियों की रैंक घट जाएगी और वो इन रैंक्स पर आ जाएंगे:
- खिलाडी जो पिछले सीजन के अंत में ब्रॉन्ज I-III पर थे (1000-1300 रैंक पॉइंट्स) वो अब ब्रॉन्ज I पर चले जाएंगे (1000 रैंक पॉइंट्स)
- खिलाडी जो पिछले सीजन के अंत में सिल्वर I-III पर थे (1301-1600 रैंक पॉइंट्स) वो अब ब्रॉन्ज II पर चले जाएंगे (1175 रैंक पॉइंट्स)
- खिलाडी जो पिछले सीजन के अंत में गोल्ड I-IV पर थे (1601-2100 रैंक पॉइंट्स) वो अब सिल्वर I पर चले जाएंगे (1350 रैंक पॉइंट्स)
- खिलाडी जो पिछले सीजन के अंत में प्लैटिनम I-IV पर थे (2101-2600 रैंक पॉइंट्स) वो अब सिल्वर II पर चले जाएंगे (1500 रैंक पॉइंट्स)
- खिलाडी जो पिछले सीजन के अंत में डायमंड I-IV पर थे (2600-3200 रैंक पॉइंट्स) वो अब गोल्ड I पर चले जाएंगे (1650 रैंक पॉइंट्स)
- खिलाडी जो पिछले सीजन के अंत में हीरोइक पर थे (3200 रैंक पॉइंट्स या उससे ऊपर) वो अब गोल्ड II पर चले जाएंगे (1750 रैंक पॉइंट्स)
Advertisement
नए सीजन की शुरुआत से खिलाड़ियों के पास और अच्छी रैंक पर जाने का बड़ा मौका रहता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के नए एलीट पास में मुफ्त में मिलने वाले इनामों की जानकरी
Published 04 Nov 2020, 09:56 IST