Garena Free Fire के सीजन 17 का अंत हो गया है। अब सीजन 18 शुरू हो गया है और हर खिलाडी की रैंक गिरने वाली है। सबके मन में सवाल होगा कि वो किस तरह से अन्य रैंक पर जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- Free Fire सीजन 18 में रैंक्स पर क्या इनाम मिलेंगे
Free Fire में किस तरह से रैंक रिसेट सिस्टम होगा
सीजन 18 की शुरुआत हो गयी है और रैंक रिसेट भी हो गयी है। हर एक खिलाडी के मन में सवाल होगा कि वो किस रैंक पर आने वाले हैं और इस तरह से ये चुना जाता है। आप इनके दी गयी जानकारी द्वारा रैंक रिसेट सिस्टम में अपनी रैंक जान सकते हैं।
- खिलाडी जो पिछले सीजन के अंत में ब्रॉन्ज I-III पर थे (1000-1300 रैंक पॉइंट्स) वो अब ब्रॉन्ज I पर चले जाएंगे (1000 रैंक पॉइंट्स)
- खिलाडी जो पिछले सीजन के अंत में सिल्वर I-III पर थे (1301-1600 रैंक पॉइंट्स) वो अब ब्रॉन्ज II पर चले जाएंगे (1175 रैंक पॉइंट्स)
- खिलाडी जो पिछले सीजन के अंत में गोल्ड I-IV पर थे (1601-2100 रैंक पॉइंट्स) वो अब सिल्वर I पर चले जाएंगे (1350 रैंक पॉइंट्स)
- खिलाडी जो पिछले सीजन के अंत में प्लैटिनम I-IV पर थे (2101-2600 रैंक पॉइंट्स) वो अब सिल्वर II पर चले जाएंगे (1500 रैंक पॉइंट्स)
- खिलाडी जो पिछले सीजन के अंत में डायमंड I-IV पर थे (2600-3200 रैंक पॉइंट्स) वो अब गोल्ड I पर चले जाएंगे (1650 रैंक पॉइंट्स)
- खिलाडी जो पिछले सीजन के अंत में हीरोइक पर थे (3200 रैंक पॉइंट्स या उससे ऊपर) वो अब गोल्ड II पर चले जाएंगे (1750 रैंक पॉइंट्स)
Free Fire का नया सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में अभी रैंक बढ़ाने का काफी अच्छा समय है। इससे सीजन के अंत में अच्छे इनाम मिलते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में ग्लू वॉल को सही तरह से उपयोग करने के 3 तरीके
Edited by Ujjaval E-Sports