Garena Free Fire में हर महीने एक नया एलीट पास आता है। एलीट पास में हर बार नए इन-गेम आयटम्स आते हैं जिसमें बंडल्स, इमोट्स और स्किन्स शामिल है। एलीट पास में आगे बढ़ने के लिए खिलाड़ियों को मिशन्स पूरे करते हुए बैज हासिल करने होंगे।
एलीट पास सीजन 34 का अंत मार्च के अंत में होगा। साथ ही सीजन 35 की शुरुआत भी इसके बाद ही देखने को मिलने वाली हैं। इस आर्टिकल में हम एलीट पास सीजन 35 की रिलीज डेट, लीक्ड रिवार्ड्स और कुछ अन्य जानकारी के बारे में बात करने वाले हैं।
Free Fire सीजन 35 एलीट पास की रिलीज डेट
वर्तमान एलीट पास का अंत 31 मार्च को होने वाला है। ऐसे में अगले महीने 1 अप्रैल 2021 से नए सीजन की शुरुआत हो सकती हैं। एलीट पास के प्री-ऑर्डर की शुरुआत भी जल्द ही हो सकती हैं। इसकी कीमत 999 डायमंड्स हो सकती हैं। साथ ही एलीट पास को 499 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। साथ ही एलीट बंडल की कीमत 999 डायमंड्स होगी।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में शानदार और स्टाइलिश नाम कैसे बनाएं: स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
लीक्ड इनाम
Free Fire सीजन 35 एलीट पास के इनाम डाटा माइनर्स ने कुछ दिनों पहले लीक कर दिए थे। ये रहे कुछ इनाम:








खिलाड़ी नीचे दी वीडियो में भी इनाम देख सकते हैं:
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 सबसे अच्छे कैरेक्टर्स जिन्हें उपयोग करने से खिलाड़ियों को फायदा मिल सकता है