Free Fire में सर्वर टाइम आउट की आ रही है दिक्कत, खिलाड़ियों ने जताई नाराजगी

Free Fire के सर्वर में कोई दिक्कत आ रही है
Free Fire के सर्वर में कोई दिक्कत आ रही है

Free Fire, PUBG Mobile और COD Mobile दुनिया के सबसे प्रसिद्ध मोबाइल बैटल रॉयल गेम है। इसमें से Free Fire काफी ज्यादा प्रसिद्ध है क्योंकि ये गेम छोटे और कम स्पेसिफिकेशन वाले फोन्स में भी चल जाता है।

हालांकि, Free Fire के सर्वर में कोई दिक्कत आ रही है और गेम शुरू नहीं हो रहा। Free Fire के इस एरर में बताया जा रहा है: ‘game server timeout mm_7’ इस वजह से खिलाडी गेम नहीं खेल पा रहे हैं और सोशल मीडिया पर इन चीज़ों को लेकर काफी बातें हो रही है। इस आर्टिकल में हम गेम में आ रही दिक्कत के बारे में बात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में अल्टीमेट टाइटन स्कार के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी


Free Fire में सर्वर टाइम आउट की आ रही है दिक्कत, खिलाडी कर रहे हैं इस बारे में कम्प्लेन

Free Fire ने अपनी फेसबुक पोस्ट में इस एरर के बारे में बात की:

“है सर्वाइवर्स, हमें पता है कि गेम में कनेक्शन की दिक्कत आ रही है और डेवलपर्स की टीम आपके लिए इस समस्या को हल करने में लगी हुई है। इस चीज़ के बारे में बताने के लिए धन्यवाद। कुछ समय का इंतजार करें और ये समस्या सही हो जाएगी।"

पिछले कुछ घंटों से ये समस्या खिलाड़ियों को परेशान कर रही है और वो गेम को शुरू तो कर सकते हैं लेकिन एक से दो मिनट के बाद उनके सामने एरर दिखा रहा है। इस मैसेज के बाद वो सीधा लॉबी में आ रहे हैं।

फैंस ने हर एक सोशल मीडिया पर इस बारे में बात की और इसकी शिकायत की। साथ ही उन्होंने इस बैटल रॉयल गेम से नाराजगी भी बताई।

Free Fire के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर खिलाड़ियों के आए काफी कमेंट्स:

Snippet of the comment section from their recent Instagram post
Snippet of the comment section from their recent Instagram post
Snippet of the comment section from their recent Facebook post
Snippet of the comment section from their recent Facebook post

ये भी पढ़ें:- भारत में सबसे ज्यादा देखे गए Esports इवेंट्स; PUBG Mobile और Free Fire शामिल