Free Fire में तेजी से हीरोइक टियर पर पहुँचने के 5 तरीके

Free Fire image via ff.garena.com
Free Fire image via ff.garena.com

Free Fire में हर कोई अपनी रैंक बढ़ाना चाहता है। हीरोइक रैंक पर पहुंचना आसान नहीं है। इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसी चीज़ें है जिनका ध्यान रखते हुए आप रैंक मोड में आसानी से हीरोइक टियर पर पहुंच सकते हैं।


Free Fire में तेजी से हीरोइक टियर पर पहुंचने के 5 तरीके

5. मैप्स का ध्यान रखें

 Image via TBD GAMER YT, YouTube
Image via TBD GAMER YT, YouTube

Free Fire में इस समय तीन मैप्स मौजूद है। ऐसे में आप अपने अपने पसंदीदा मैप को ज्यादा खेलें और लैंडिंग स्पॉट पहले ही चुन लें। इससे हर मैच में लूट करने और मैप में किसी भी जगह जाने में उन्हें दिक्कत नहीं होगी।


4. किल्स और सर्वाइवल में स्थिरता बनाएं रखें

 Image via Total Gaming, YouTube
Image via Total Gaming, YouTube

Free Fire में किल्स करने से अंक मिलते हैं। साथ ही सर्वाइवल पर भी अंक मिलते हैं। ऐसे में अगर आप दोनों चीज़ों को साथ लेकर चलेंगे तो जल्दी रैंक बढ़ेगी। ऐसे में उनका मिश्रण बनाए रखना सबसे ज्यादा अहम है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के OB27 वर्जन में सही तरह से हेडशॉट लगाने के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स


3. रेंज के अनुसार फाइट करें

mage via PK GAMERS, YouTube
mage via PK GAMERS, YouTube

हर रेंज के हिसाब से अलग फाइट लें। अगर खिलाड़ी दूर है तो स्नाइपर का उपयोग करें और क्लोज रेंज में है तो पोजीशन सबसे अहम बन जाती हैं। ऐसे में फाइट्स की दुरी भी काफी ज्यादा अहम बन जाती हैं।


2. टीम के साथ मिलकर काम करें

. Image via Badge 99, YouTube
. Image via Badge 99, YouTube

Free Fire में तालमेल होना काफी ज्यादा अहम है। एक टीम बनाएं और उनके साथ ही खेलें। इससे तालमेल अच्छा होगा और हर मैच में प्रदर्शन बेहतर होगा। इसके चलते रैंक में बढ़ोतरी होगी।


1. हार न मानें

Image via Free Fire
Image via Free Fire

अगर खिलाड़ियों को अन्य लोगों से बेहतर काम करना है तो उन्हें मुकाबलों में अंत तक सर्वाइव करना पड़ेगा। इससे जीत के चांस बढ़ जाएंगे। साथ ही आप देर तक सर्वाइव करने पर अंत भी प्राप्त करेंगे। मैच से जल्दी होने पर रैंक अचानक से नीचे आ सकती हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में OB27 अपडेट के बाद 5 शानदार कैरेक्टर्स जिन्हें गोल्ड कोइंस से खरीदा जा सकता है