Free Fire में पेट्स के लिए कुछ स्टाइलिश और अनोखे नामों के विकल्प

Free Fire
Free Fire

Free Fire में पेट्स का काफी ज्यादा महत्व होता है। इनकी मदद से खिलाड़ी मैच में अन्य प्लेयर्स से बेहतर साबित हो सकते हैं। हर पेट की अलग ताकत होती हैं और खिलाड़ी पेट्स का नाम रख सकते हैं। अगर आप कुछ स्टाइलिश नाम की तलाश कर रहे हैं तो इन विकल्पों पर नजर डालें।


Free Fire में पेट्स के लिए कुछ स्टाइलिश और अनोखे नामों के विकल्प

#1 𝘌𝘴𝘤𝘰𝘳𝘵

#2 ƓƦƖM

#3 ₳Ɽ₲Ø₦

#4 𝕱𝖑𝖆𝖒𝖊

#5 𝒩𝒾𝑔𝒽𝓉𝓂𝒶𝓇𝑒

#6 𝔽𝕖𝕒𝕣𝕝𝕖𝕤𝕤

#7 𝐒𝐢𝐝𝐞𝐤𝐢𝐜𝐤

#8 ƦЄƛƤЄƦ

#9 ΞCLIPSE

#10 DαɯN

#11 几丨几フ卂

#12 ƑЄƦƛԼ

#13 🅽🅾🅰🅷

#14 𝙵𝚛𝚎𝚎𝚣𝚢

#15 ℜ𝔬𝔠𝔨

#16 š†ud

#17 ૮σℓ∂

#18 Icicle

#19 ПΣIGΉ

#20 GᖇIᖴᖴIᑎ

आप fancytexttool.com और fancytextguru.com जैसी वीडियोस का उपयोग करते हुए स्टाइलिश नाम बना सकते हैं और फिर उसे अपने पेट के लिए उपयोग कर सकते हैं।


Garena Free Fire में पेट्स का नाम कैसे बदलें?

पेट का नाम रखना या बदलना काफी आसान है। आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • स्टेप 1: Garena Free Fire खोलें और 'पेट्स' के विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: पेट टैब में काफी सारे विकल्प खुल जाएंगे।
  • स्टेप 3: पेट के नाम के नीचे रिनेम का बटन होगा, उसपर क्लिक करें। एक बॉक्स खुलेगा, उसमें नया नाम डालें।
  • स्टेप 4: नाम पेस्ट करें और फिर नीचे दिए बटन पर क्लिक करें

इस तरह से आप अपने पेट का नाम बदल सकते हैं। आपको नाम बदलने के लिए 200 डायमंड्स खर्च करने होंगे।

नोट: ये आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है। कुछ लोगों के लिए ये तरीका आम होगा लेकिन कई लोगों को इस बारे में पता नहीं है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में OB27 अपडेट के बाद क्लैश स्क्वाड मोड के लिए 5 सबसे शानदार कैरेक्टर्स

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications