Free Fire में अलग-अलग तरीके की चीज़ें खरीदने के लिए डायमंड्स की जरूरत होती हैं। अगर आपको डायमंड्स की जरूरत है तो अभी टॉपअप का काफी सही समय है। इस समय टॉप-अप पर Free Fire में जबरदस्त इनाम भी मिल रहे हैं।
Free Fire का टॉप-अप कहाँ है?
खिलाडियों को डायमंड्स के विकल्प में से टॉप-अप सेंटर मिल सकते हैं। इन स्टेप्स का पालन करके आप Garena Free Fire में डायमंड्स खरीद सकते हैं:
स्टेप्स 1: डायमंड्स के विकल्प पर क्लिक करके सबसे पहले टॉपअप सेंटर को खोलें।
स्टेप्स 2: आपके सामने कई सारे टॉप-अप के विकल्प मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Codashop की मदद से डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?
स्टेप्स 3: इसमें से आप डायमंड्स की क्वांटिटी चुन सकते हैं और उसके नीचे दिए गए बाय के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप्स 4: सफलतापूर्वक पेमेंट करने के बाद आपके एकाउंट में डायमंड्स आ जाएंगे।
Free Fire में कई सारे ऑफर्स आते हैं और ऐसे में आप अभी पहली खरीदी पर Joseph कैरेक्टर को हासिल कर सकते हैं। ये रही डायमंड्स की Free Fire में टॉप-अप की कीमत
- 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
- 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
- 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
- 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
- 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
- 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स
Free Fire में Booyah Day के खास इवेंट क वजह से आपको टॉप-अप पर कई अन्य इनाम भी मिल जाएंगे। खिलाडियों को 100 डायमंड्स का टॉप-अप करने पर Booyah Hunter Backpack मिलेगा वहीं 500 डायमंड्स खरीदने पर Gloo Wall – Booyah Day इनाम के रूप में मिलेगा। इसके साथ ही आप Codashop और Games Kharido से भी डायमंड्स खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में रीनेम कार्ड का उपयोग करके मुफ्त में नाम कैसे बदलें?