Total Gaming ने जीता Total Gaming Free Fire टूर्नामेंट

Total Gaming Tournament

कुछ दिनों पहले Total Gaming टूर्नामेंट के फाइनल्स का अंत हो गया। इस इंविटेशनल Free Fire इवेंट का आयोजन Booyah ने कराया था। साथ ही उनके प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम देखने को मिली थी। Total Gaming Esports इस प्रतियोगिता के चैंपियन बने।

Total Gaming टूर्नामेंट की इनामी राशि 2,00,000 रूपये थी और इसका आयोजन 12 दिसंबर से 26 दिसंबर तक हुआ था।

इस प्रतियोगिता में स्ट्रीमर्स और प्रो टीमें शामिलि थी जिसमे Lokesh Gamer, Sooneeta, Gaming Subrata, Boss Official, Game Flame, Casual Gaming और अन्य प्रो टीम्स में XTZ eSports, 4 Unknown, Total Gaming ESports और UG Empire जैसी टीमें शामिल थी।

ये भी पढ़ें;- Total Gaming का Free Fire रोस्टर: इन-गेम ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी

Total Gaming ने 98 किल्स और 192 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया था। इसके अलावा आप पूरी अंकतालिका यहां देख सकते हैं।

Total Gaming Free Fire टूर्नामेंट के ग्रैंड फाइनल्स की पूरी अंकतालिका

1. Total Gaming:- 192 अंक

2. TSG Daksh and Abhee:- 137 अंक

3. Team Elite:- 131 अंक

4. The Mafia Gang:- 119 अंक

5. 4 Unknown:- 106 अंक

6. Slumber Queen:- 94 अंक

7. Gaming Subrata:- 86 अंक

8. GZ Army:- 68 अंक

9. 4G Gamers:- 62 अंक

10. Call us Lords:- 60 अंक

11. Boss Official:- 52 अंक

12. TSG Mann:-51 अंक

Total Gaming असल में किल्स के मामले में भी 98 अंकों के साथ सबसे ऊपर था। उनके बाद Team Elite 70 किल्स पॉइंट्स के साथ दूसरे वहीं The Mafia Gang 66 किल पॉइंट्स के साथ तीसरा स्थान पर मौजूद थी।

इस प्रतियोगिता का आयोजन Booyah India के आधिकारिक चैनल पर हुआ था। देखा जाए तो टूर्नामेंट जरूर ही रोचक था और इस टीम से हमेशा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहती हैं।

ये भी पढ़ें;-प्रसिद्ध ईस्पोर्ट्स संस्था Marcos Gaming ने Free Fire का भारतीय रोस्टर घोषित किया

Edited by Ujjaval E-Sports