Free Fire vs PUBG Mobile लाइट: मई 2021 में कौन-सा गेम बेहतर है?

(image credit: sportskeeda)
(image credit: sportskeeda)

Free Fire और PUBG Mobile लाइट यह दोनों दुनिया के सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। यह दोनों मोबाइल प्लेटफॉर्म पर लोगों के द्वारा सबसे ज्यादा खेले जाते हैं। लेकिन, नए खिलाड़ियों को गेम शुरुआत करने में दिक्क्त होती है, उन्हें पता नहीं होता है कौन-सा गेम उनके लिए बेहतर होगा। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire vs PUBG Mobile लाइट मई 2021 में कौन-सा गेम बेहतर है बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire को PC पर किस प्रकार डाउनलोड किया जा सकता है?


Free Fire vs PUBG Mobile लाइट: मई 2021 में कौन-सा गेम बेहतर है?

निचे इन दोनों बैटल रॉयल गेम्स को मोबाइल पर खेलने के लिए जरूरी आवश्यकताए दी गई है:

Free Fire के लिए जरूरी सिस्टम

  • डाउनलोड साइज - 810MB
  • ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉइड 4.0.1
  • RAM - 1GB
  • प्रोसेसर - मीडया टेक MT6737M

PUBG Mobile लाइट के लिए जरूरी सिस्टम

  • डाउनलोड साइज - 610MB
  • ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉइड 4.1
  • RAM - 1GB
  • प्रोसेसर - Qualcomm

Free Fire vs PUBG Mobile लाइट गेमप्ले स्टाइल

youtube-cover

यह दोनों गेम्स BR मोड पर आधारित है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण सर्वाइव करना पड़ता है। PUBG Mobile लाइट में 60 खिलाड़ी हवाई जहाज से मैदान उतरते हैं और Free Fire में 50 खिलाड़ी हवाई जहाज से मैदान उतरते हैं। उसके बाद दोनों में खिलाड़ियों को फाइट के लिए हथियार ढूढ़ना पड़ता है। यह गेम्स लगभग 15 से 20 मिनिट तक चलते हैं।


ग्राफिक्स

youtube-cover

PUBG Mobile लाइट खिलाड़ियों को काफी बेहतर ग्राफिक्स प्रदान करता है जिसमें लोगों को फाइट करते समय रियल महसूस होता है। साथ ही वातावरण कलरफुल दिखाई देता है। यह गेम 60 फ्रेम्स से चलता है।

Free Fire को BR के डेवेल्पर्स समय-समय से ग्राफिक्स सही करते रहते हैं। यह गेम काफी अच्छा ग्राफिक्स लोगों को प्रदान करता है, जिसे खेलकर खिलाड़ियों को काफी मजा आ सकता है। यह भी 60 फ्रेम्स से चलता है।


कौन-सा बेहतर

PUBG Mobile लाइट खिलाड़ियों के सस्ते मोबाइल में आसानी से रन करता है, यह 3GB RAM वाले मोबाइल में बेहतर परफॉरमेंस देता है।

Free Fire खिलाड़ियों को काफी ज्यादा प्रभावित करता है, यह गेम सस्ते मोबाइल में काफी बेहतर फीचर्स प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें:- Gyan Sujan की Free Fire ID, K/D रेश्यो, स्टैट्स, और अन्य जानकारी

यह दोनों बैटल रॉयल गेम लोगों के लिए बेहतर है, Free Fire Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं और PUBG Mobile लाइट को Google लिंक से डाउनलोड करें।