Free Fire एक फेमस बैटल रॉयल गेम है। पूरी दुनिया में इसे खेला और पसंद किया जाता है। ये गेम सस्ते फोन्स के लिए बनाया गया था और लाखों लोगों द्वारा इसे खेला जाता है। गूगल प्ले स्टोर पर इस गेम के 500 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। इस गेम के ग्राफिक्स शानदार है और समय-समय पर अपडेट्स आते रहते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Games Kharido पर से डायमंड्स का टॉप-अप करने का स्टेप-बाय-स्टेप आसान तरीका
खिलाड़ियों को Free Fire में शानदार मोड्स और गन्स के विकल्प मिल जाते हैं। दरअसल, असॉल्ट राइफल्स को फाइट्स के लिए काफी बेहतर विकल्प माना जाता है। हर एक खिलाड़ी एक अच्छी और बेहतर डैमेज वाली गन कोउपयोग करना चाहता है। Groza असॉल्ट राइफल काफी शानदार विकल्प है। इस आर्टिकल में हम Groza को ढूंढने की कुछ जगहों के बारे में बात करने वाले हैं।
Garena Free Fire में Groza कहाँ ढूंढें?
Groza सबसे शानदार असॉल्ट राइफल्स में से एक है। Free Fir में इस गन को अपने डैमेज और जबरदस्त फायर रेट की वजह से स्पन्द किया जाता है। इस गन को क्लोज रेंज के साथ ही मिड रेंज और लॉन्ग रेंज फाइट के लिए बेहतर विकल्प है। Groza गन असल में एयरड्रॉप में मौजूद रहती हैं।
अगर आप ड्रॉप नहीं लूट पाते हैं तो आप उन दुश्मनों को मारकर इस गन को हासिल कर सकते हैं, जिनके पास Groza है। अगर आपके हाथ Groza लग जाती हैं तो आप मैच में अन्य सभी खिलाड़ियों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इस गन की एक्यूरेसी शानदार है। ऐसे में हर एक खिलाड़ी को अगर Groza लेने का विकल्प मिलता है तो उसे इस गन को कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- 2021 में Free Fire के अंदर किस तरह से खिलाड़ी हेल्प सेंटर से कांटेक्ट कर सकते हैं?