Free Fire किस देश का गेम है?

Free Fire किस देश का है(image credit: ff.garena.com)
Free Fire किस देश का है(image credit: ff.garena.com)

Garena Free Fire विश्व का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है जिसे मोबाइल और iOS प्लेटफार्म पर खेला जाता है। यह गेम खिलाड़ियों को अन्यंत प्रभावित करने वाले फीचर्स प्रदान करता है। इस गेम में एक क्लासिक मैच लगभग 10 मिनिट तक चलता है, जिसमें 50 खिलाड़ी हवाई जहाज से मैदान पर उतरते हैं, उसके बाद सभी खिलाड़ियों को फाइट करने के लिए हथियार की जरूरत होती है जो लास्ट तक सर्वाइव करता है उस खिलाड़ी का ब्युआ होता है।

Ad

ये भी पढ़ें:- Free Fire में भारतीय रीजन के लिए मुफ्त में इनाम पाने के लिए रिडीम कोड्स

Free Fire को 2019 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया था, और इस गेम को "Best Popular Vote Game" का अवॉर्ड भी मिल चूका है। इस गेम को Google Play Store पर 500+ मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। यह गेम कैरेक्टर्स, पेट्स, हथियार, आइटम्स के लिए एलिट पास और एलिट बडंल जैसे फीचर्स प्रदान करता है।


Free Fire कहां से है?

PUBG PC को लॉन्च करते ही बैटल रॉयल की दुनिया में काफी अच्छी वाइब्स मिली है। तब से सभी डेवेल्पर्स बैटल रॉयल की दुनिया में कुछ नया करने का प्रयास करते हैं Free Fire को बैटल रॉयल की दुनिया में 111डॉट्स स्टूडियो ने लॉन्च किया है जिसे एंड्रॉइड और iOS के लिए Garena ने लॉन्च किया है।

Free Fire की टेस्टिंग सितम्बर 2017 से शुरू हुई थी, और इस गेम का बीटा वर्जन 4 दिसम्बर 2018 को लॉन्च किया गया। इस गेम को ब्राजील और थाईलैंड के खिलाड़ियों द्वारा काफी ज्यादा समर्थन मिला है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire को सस्ते लैपटॉप पर किस तरह खेला जा सकता है?

इस गेम को सिंगापुर की डिजिटल कंपनी Garena ने मोबाइल प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च किया है और यह ग्लोबल के लिए 111डॉट्स स्टूडियो नीदरलैंड के द्वारा हुआ था। यह गेम खिलाड़ियों को काफी पसंद है जो अच्छा ग्राफिक्स प्रदान करता है साथ ही इस गेम ने कॉम्पटेटिव फिल्ड में खास जगह बनाई है।

इस गेम की कंपनी Garena Sea Limited है जिनका हैडक्वाटर सिंगापुर में है।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications