Garena ने हाल ही में 'Willful Wonders' नाम के इवेंट को Free Fire में जोड़ा है। ये इवेंट 8 मार्च से 21 मार्च तक चलेगा और खिलाड़ियों के पास मुफ्त में डायमंड्स पाने का मौका होगा।
Garena Free Fire में 'Willful Wonders' इवेंट से जुड़ी जानकारी
Booyah! ने अपनी फेसबुक पोस्ट में 'Willful Wonders' के बारे में बताया:
"अब आपके पास अपना भरपूर एलीट पास दिखने का समय है और आप BOOYAH! पर क्लिप्स भेज सकते हैं। हर यूजर को सिर्फ एक एंट्री करनी है और इसके बाद आप इनाम के लिए योग्य बनेंगे। कॉपी की हुई या प्रमोशनल क्लिप्स वाले खिलाड़ियों को डिसक्वालीफाई कर दिया जाएगा। BOOYAH पर क्लिप्स डालें और शीर्ष 10 क्लिप्स के पास डायमंड्स जीतने का मौका होगा!"
नोट: खिलाड़ियों को किसी भी प्रमोशनल क्लिप या कॉपी की हुई क्लिप्स से बचना होगा। आप इसके चले बाहर किये जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 2021 में Free Fire के अंदर किस तरह से खिलाड़ी हेल्प सेंटर से कांटेक्ट कर सकते हैं?
Free Fire में खिलाड़ी किस तरह से 'Willful Wonders' इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं?
खिलाड़ी 'Willful Wonders' में इन स्टेप्स की मदद से हिस्सा ले सकते हैं:
स्टेप 1: खिलाडियों को ‘Calendar’ (इवेंट्स) के विकल्प को चुनना है।
स्टेप 2: इसके बाद ‘NEWS’ के टैब पर क्लिक करें और इसके बाद आपको ‘Wilful Wonders’ का इवेंट दिख जाएगा।
स्टेप 3: इसके बाद आपको ‘GO TO’ के बटन पर क्लिक करें। आप यहां से सीधा BOOYAH! ऐप पर जा सकते हैं।
(अगर खिलाड़ियों के पास ये ऐप नहीं है तो वो गूगल ले स्टोर पर से BOOYAH! को डाउनलोड कर सकते हैं।)
खिलाड़ी इसके बाद क्लिप्स डालकर इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं।
नोट: खिलाड़ियों को ध्यान रखना होगा कि उनका Free Fire एकाउंट BOOYAH! ऐप से लिंक हो।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Games Kharido पर से डायमंड्स का टॉप-अप करने का स्टेप-बाय-स्टेप आसान तरीका