Garena Free Fire में सबसे बेहतरीन और अनोखे नाम कैसे बनाएं?

अनोखे नाम कैसे बनाएं(Image Credit: ff.garena.com)
अनोखे नाम कैसे बनाएं(Image Credit: ff.garena.com)

Free Fire में काफी सारे फीचर्स और इनाम मौजूद है, जो सभी प्लेयर्स को प्रभावित करते हैं। इस बैटल रॉयल गेम के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों के लिए अपडेट जोड़ते रहते हैं जिसमें अनोखे इनाम देखने को मिलते हैं। कुछ दिनों पहले ही गेम में OB28 अपडेट जोड़ा है।

Garena Free Fire में IGN सभी प्लेयर्स की पहचान होती है। इसलिए इन-गेम काफी सारे खिलाड़ी खास नाम की तलाश में रहते हैं। तो परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस आर्टिकल में हम सबसे बेहतरीन और अनोखे नाम कैसे बनाएं बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में सिम्बॉल्स का उपयोग करके स्टाइलिश नाम कैसे बनाए जा सकते हैं?


Garena Free Fire में सबसे बेहतरीन और अनोखे नाम कैसे बनाएं?

 fancytexttool
fancytexttool

Free Fire के अदंर प्लेयर्स मोबाइल कीबोर्ड का उपयोग करके स्टाइलिश नाम नहीं बना सकते हैं। क्योंकि मोबाइल कीबोर्ड में कोई अच्छे फोंट्स और सिम्बल्स नहीं मिलते हैं। तो कुछ वेबसाइट के विकल्प है जैसे fancytextguru.com, fancytexttool.com ये प्लेयर्स को अच्छे नाम प्रदान करती है। तो स्टाइलिश नाम बनाने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: ऊपर दी गई वेबसाइट को अपने डिवाइस में खोलें।

स्टेप 2: टेक्स्ट बॉक्स में नाम दर्ज करें, उस नाम से मिलते जुलते स्टाइलिश और अनोखे नाम स्क्रीन पर प्राप्त हो जाएंगे।

स्टेप 3: अपनी पसंद से किसी एक नाम का चयन करें, और Free Fire में जाकर बदलें।


Garena Free Fire में IGN कैसे बदल सकते हैं?

Free Fire में निकनेम बदलना काफी सरल है, नीचे स्टेप्स दी गई है जिनका पालन करें:

  • स्टेप 1: अपने डिवाइस में गेम चालू करें, और प्रोफाइल बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: प्रोफाइल खुलने के बाद पीले रंग की बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: निकनेम के साथ प्रोफाइल की जानकारी खुल जाएगी।
  • स्टेप 4: नाम के राइट साइड बटन पर क्लिक करें, टेक्स्ट बॉक्स स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • स्टेप 5: टेक्स्ट बॉक्स में नए नाम को पेस्ट करें। उसके बाद 390 डायमंड्स पर क्लिक करना होगा। अगर प्लेयर के पास रिनेम कार्ड मौजूद है तो उसपर क्लिक करें। खिलाड़ी का नाम बदल जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में अनोखे फोंट्स का उपयोग करके प्रोफेशनल नाम कैसे बनाएं?

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now