Free Fire में सिम्बॉल्स का उपयोग करके स्टाइलिश नाम कैसे बनाए जा सकते हैं?

Free Fire में सिम्बॉल्स के साथ स्टाइलिश नाम(Image Credit: ff.garena.com)
Free Fire में सिम्बॉल्स के साथ स्टाइलिश नाम(Image Credit: ff.garena.com)

Free Fire गेम गूगल प्ले स्टोर पर Garena के द्वारा पब्लिश किया गया है, जिसे करोड़ों लोगों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। इसके आलावा अपडेट आने पर अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

कई सारे प्लेयर्स गेम के अदंर स्टाइलिश नाम रखना चाहते हैं, जो उन्हें अन्य प्लेयर्स के मुकाबले बेहतर बनाता है। इसलिए खिलाड़ी IGN में अच्छे सिम्बॉल्स और अनेक फोंट्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं।

Free Fire में एकाउंट बनाते समय स्टाइलिश IGN बना सकते हैं। लेकिन, एकाउंट बनाने के बाद डायमंड्स का उपयोग करके IGN बदलना पड़ता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में सिम्बॉल्स का उपयोग करके स्टाइलिश नाम कैसे बना सकते हैं बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में Ankush FF की तरह स्टाइलिश और खास नाम कैसे प्राप्त करें?


Free Fire में सिम्बॉल्स का उपयोग करके स्टाइलिश नाम कैसे बनाए जा सकते हैं?

मोबाइल में रेगुलर कीबोर्ड का इस्तेमाल करके स्टाइलिश नाम नहीं बना सकते हैं। लेकिन, fancytextguru, fancytexttool, और lingojam ये वेबसाइट IGN को स्टाइलिश बनाने के लिए अनोखे फोंट्स और सिम्बॉल्स के साथ नाम प्रदान करती है। इसलिए Garena Free Fire में स्टाइलिश नाम प्राप्त करने के लिए नीचे स्टेप्स दी गई है:

स्टेप 1: ऊपर मौजूद वेबसाइट को अपने मोबाइल में खोलें।

स्टेप 2: टेक्स्ट फिल्ड में नाम डालें, और स्क्रीन पर सिम्बॉल्स और फोंट्स के साथ स्टाइलिश नाम प्राप्त हो जाएंगे।

स्टेप 3: उसके बाद किसी एक नाम को पसंद करें, और Free Fire में जाकर नाम बदलें।


Free Fire में निकनेम/IGN कैसे बदल सकते हैं?

गेम के अंदर नाम बदलने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:

  • Free Fire चालू करें, और लॉबी में जाकर लेफ्ट साइड मौजूद प्रोफाइल बटन पर क्लिक करें।
  • प्रोफाइल खुल जाएगी, नीचे पीले रंग की बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा, टेक्स्ट बॉक्स में वेबसाइट से पसंद किया हुआ नाम पेस्ट करें।
  • नीचे की तरफ 390 डायमंड्स बटन पर क्लिक करना पड़ेगा, उसके बाद नाम बदल जाएगा।

लेकिन, प्लेयर्स के पास पहले से रिनेम कार्ड मौजूद है, तो रिनेम कार्ड पर क्लिक करें। प्लेयर का नाम स्टाइलिश बन जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Garena Free Fire में रिडीम कोड्स: मुफ्त में इनाम,सर्वर रेस्ट्रिक्शन, एक्सपायर,और अन्य जानकारी