Free Fire में Ankush FF की तरह स्टाइलिश और खास नाम कैसे प्राप्त करें?

Free Fire में स्टाइलिश और खास नाम कैसे प्राप्त करें(Image Credit: ff.garena.com)
Free Fire में स्टाइलिश और खास नाम कैसे प्राप्त करें(Image Credit: ff.garena.com)

Free Fire दुनिया में एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म पर खेले जाने वाला अनोखा बैटल रॉयल गेम है। वर्तमान में गूगल प्ले स्टोर पर Garena Free Fire के 500+ मिलियन डाउनलोड्स है। इसके आलावा इस गेम को 2020 में अवॉर्ड भी प्राप्त हुआ है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में Raistar और SK Sabir Boss की तरह स्टाइलिश फोंट्स का उपयोग करके अनोखे नाम कैसे बनाएं?

Free Fire यूट्यूब पर काफी प्रसिद्व गेम है, और ज्यादातर प्लेयर्स इस गेम की लाइव स्ट्रीम करते हैं। Ankush FF भारतीय फेमस Free Fire यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर है, जिनके यूट्यूब चैनल पर 1.09 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। इस फेमस यूट्यूबर का IGN सभी प्लेयर्स को प्रभावित करता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Ankush FF की तरह स्टाइलिश नाम कैसे बना सकते हैं बताने वाले हैं।


Free Fire में Ankush FF की तरह स्टाइलिश और खास नाम कैसे प्राप्त करें?

youtube-cover

प्लेयर्स Nickfinder वेबसाइट का उपयोग करके अच्छे नाम प्राप्त कर सकते हैं। जैसे नीचे वॉलपेपर में देख सकते हैं।

Ankush FF
Ankush FF

प्लेयर्स नीचे दी गई वेबसाइट का इस्तेमाल करके अच्छे नाम प्राप्त कर सकते हैं, जैसे lingojam.com, fancytexttool.com, और fancytextguru.com है। नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें।

स्टेप 1: सबसे पहले ऊपर से किसी एक वेबसाइट का चयन करके अपने मोबाइल में खोलें।

स्टेप 2: टेक्स्ट फिल्ड में Ankush FF नाम डालें, काफी सारे स्टाइलिश और अनोखे नाम स्क्रीन पर खुल जाएंगे।

स्टेप 3: अपनी पसंद से एक नाम को कॉपी करें, और Free Fire में जाकर चेंज करें।


Free Fire में आसानी से नाम कैसे बदलें?

Free Fire में नाम बदलने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: Free Fire चालू करें, और लेफ्ट साइड प्रोफाइल बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: प्रोफाइल खुल जाएगी, उसके बाद एडिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा, नाम बदलने वाले आइकॉन पर क्लिक करें। टेक्स्ट फिल्ड में नाम दर्ज करें।

नीचे 390 डायमंड्स पर क्लिक करें, और प्रोफाइल में चैक करें नाम बदल जाएगा। लेकिन, नए खिलाड़ियों के पास रिनेम कार्ड मौजूद होता है तो वह 390 डायमंड्स की जगह रिनेम कार्ड पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह सस्ते फोन्स पर खेलने के लिए 5 सबसे बेहतरीन गेम्स के विकल्प

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now