Free Fire में Raistar और SK Sabir Boss की तरह स्टाइलिश फोंट्स का उपयोग करके अनोखे नाम कैसे बनाएं?

Free FIre के अदंर स्टाइलिश नाम(Image Credit: ff.garena.com)
Free FIre के अदंर स्टाइलिश नाम(Image Credit: ff.garena.com)

Free Fire खिलाड़ियों को हर अपडेट में खास फीचर्स प्रदान करता रहता है। इसके आलावा कई सारे Free Fire यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर है, जिनके चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइबर्स मौजूद है। अगर बात की जाए उनके स्टाइलिश IGN की तो सबसे ज्यादा फेमस SK Sabir Boss और Raistar है।

इन दोनों फेमस यूट्यूबर्स के निकनेम काफी लोगों को प्रभावित करते हैं। खैर, गेम के अदंर अनोखा IGN सभी प्लेयर्स बनाना चाहते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम Raistar और SK Sabir Boss की तरह अनोखे नाम कैसे बनाएं बताने वाले हैं।

भी पढ़ें:- Free Fire के अदंर IGN बदलने का सबसे आसान तरीका जो खिलाड़ियो को इस्तेमाल करना चाहिए


Free Fire में Raistar और SK Sabir Boss की तरह स्टाइलिश फोंट्स का उपयोग करके अनोखे नाम कैसे बनाएं?

इंटरनेट पर मौजूद Nickfinder वेबसाइट खिलाड़ियों को स्टाइलिश नाम प्रदान करती है, Raistar और SK Sabir Boss पर क्लिक करके अनोखे नाम देख सकते हैं।

SK Sabir Boss के स्टाइलिश निकनेम

sk sabir boss के IGN
sk sabir boss के IGN

Raistar के स्टाइलिश निकनेम

Raistar के IGN
Raistar के IGN

लेकिन, खिलाड़ी ऑनलाइन माध्यम का उपयोग करके स्टाइलिश फोंट्स और सिम्बॉल्स के साथ अनोखे IGN प्राप्त कर सकते हैं। नीचे वेबसाइट है, जैसे fancytextguru.com, fancytexttool.com, और lingojam.com आदि।

वेबसाइट का स्टेप-बाय-स्टेप उपयोग करें:

स्टेप 1: ऊपर मौजूद वेबसाइट में से किसी एक को मोबाइल में खोलें।

स्टेप 2: टेक्स्ट फिल्ड में Raistar या SK Sabir Boss नाम टाइप करें, और सर्च करें।

स्टेप 3: काफी सारे स्टाइलिश सिम्बॉल्स के साथ अनोखे नाम प्राप्त हो जाएंगे। गेम में जाकर उपयोग करें।


Free Fire में नाम कैसे बदल सकते हैं?

Garena Free Fire में नाम बदलने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:

  • Free Fire को चालू करके प्रोफाइल बटन पर क्लिक करें।
  • प्रोफाइल खुल जाएगी, पीले रंग की बटन पर क्लिक करें।
  • टेक्स्ट फिल्ड में वेबसाइट से पसंद किया गया नाम पेस्ट करें, नीचे डायमंड्स वाली बटन पर क्लिक करें।

खिलाड़ी का IGN बदल जाएगा। अगर रिनेम कार्ड उपलब्ध है तो रिनेम कार्ड पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में Jota कैरेक्टर की ताकत के समेत अन्य छोटी-बड़ी हर जानकारी