Garena Free Fire में रिडिप्शन रिडीम कोड वेबसाइट के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी 

All you need to know about the Free Fire codes redemption website (Image source: memuplay.com)
All you need to know about the Free Fire codes redemption website (Image source: memuplay.com)

Free Fire सबसे ज्यादा फेमस गेम है, जिसमें खिलाड़ी डायमंड्स की मदद से कैरेक्टर्स, बंडल्स, गन स्किन्स खरीद सकता है।

Ad

कुछ खिलाड़ी डायमंड्स खरीदने में असमर्थ होते हैं, इसलिए वह रिडिप्शन कोड का इस्तेमाल करके काफी अच्छे आइटम हासिल कर सकते हैं।

Free Fire में हर रिडिप्शन कोड की एक लास्ट डेट होती है, अगर खिलाड़ी उसके पश्चात इस्तेमाल करते हैं तो वह अनुपयोगी हो जाता है। साथ ही इन कोड्स का उपयोग लीगल सर्वर से करना पड़ता है, अगर किसी और सर्वर से किया गया तो खिलाड़ी को एरर का सामना करना पड़ सकता है।

(नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी शुरुआत करने वाले खिलाड़ियो के लिए बताई गई है)


Free Fire में रिडिप्शन कोड वेबसाइट के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

youtube-cover
Ad

Free Fire में खिलाड़ी रिडिप्शन वेबसाइट से रिडीम कोड का उपयोग करके बढ़िया रिवॉर्ड हासिल कर सकता है।

यहां क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट को चैक कर सकते हैं।

सभी खिलाड़ी इस वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए सोशल मीडिया एकाउंट का उपयोग करें। साथ ही ध्यान रहे, guest एकाउंट का ऑप्शन नही है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में रिडीम कोड का इस्तेमाल कैसे करें?


रिडिप्शन वेबसाइट को उपयोग कैसे करें:

Free Fire एकाउंट लॉगिन करें।
Free Fire एकाउंट लॉगिन करें।

स्टेप 1: लॉगिन करें, जैसे Facebook, Gmail, Google, VK, Twitter, Apple ID, Huawei खिलाड़ी इन सभी प्लेफॉर्म का उपयोग कर सकता है।

Ad

स्टेप 2: उसके बाद, टेक्स्ट बॉक्स में कोड को डालना होगा।

कोड डालने के बाद कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।
कोड डालने के बाद कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: स्क्रीन पर मौजूद कन्फर्म बटन को क्लिक करें।

Ad

स्टेप 4: यह पूरी प्रक्रिया करने के बाद खिलाड़ी के Free Fire एकाउंट में रिवॉर्ड 24 घंटे में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

ध्यान रहे, लेकिन खिलाड़ी को अगर एरर का सामना करना पड़ा तो वह 'रिडीम कोड' एक्सपायर हो चुका है।

ये भी पढ़ें:-Mortal की Free Fire ID, K/D रेश्यो, स्टैट्स और सब्सक्राइबर्स

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications