Garena Free Fire में किंग की तरह स्टाइलिश नाम जिन्हें उपयोग करें? 

स्टाइलिश किंग नाम (image credit:ff.garena.com)
स्टाइलिश किंग नाम (image credit:ff.garena.com)

Free Fire के अंदर सभी खिलाड़ी एक अच्छा और यूनिक नाम रखना चाहते हैं, जिससे वह सभी खिलाड़ियों और अपने टीममेट्स से अलग दिख सकें। इस गेम को इंस्टॉल करने पर खिलाड़ी को नाम डालना पड़ता है, उसके बावजूद अगर खिलाड़ी बाद में नाम बदलना चाहता है तो रिनेम कार्ड की मदद से नाम बदल सकता है।

Ad

ये भी पढ़ें:- Free Fire में सिम्बॉल्स का उपयोग करके स्टाइलिश गिल्ड नाम कैसे बनाएं?

Free Fire बैटल रॉयल की दुनिया में सबसे फेमस गेम है, जिसे एंड्रॉइड iOS डीवाई पर खेला जाता है। यह एक सर्वाइवल गेम है जो काफी प्रभावित करने वाले कैरेक्टर्स, पेट्स और ज्यादा डैमेज देने वाली गन्स (क्लॉस रेंज और लॉन्ग रेंज) प्रदान करता है। इस कारण अधिकांश खिलाड़ी इसे खेलना पसंद करते हैं। लेकिन, इस आर्टिकल में हम किंग की तरह स्टाइलिश नाम के बारे में जानने वाले हैं।


Garena Free Fire में किंग की तरह स्टाइलिश नाम जिन्हें उपयोग करें?

Free Fire में किंग की तरह स्टाइलिश नाम निचे दिए गए है, जिनका उपयोग करके खिलाड़ी सबसे अलग और प्रो दिख सकते हैं।

#1 ꧁Love✦кιиg✦✞꧂

#2 ꧁༒ ☬★🅚🅘🅝🅖★ ☬༒꧂

#3 KING✿

#4 ⇝ᴋɪʟʟᴇʀ κɪɴɢs彡

#5 KING亗IMMORTAL

#6 ꧁༺ᴋɪ፝֟ɴɢ༻꧂

#7 𝓚𝓲𝓷𝓰𝓚𝓲𝓵𝓵𝓮𝓻

#8 ꧁༒♛King ♛༒꧂ HERO

#9 ●▬▬▬▬๑۩WORTHY KING۩๑▬▬▬▬●

#10 [KING]Of ツKINGDOMsツ

#11 ╰‿╯ NOTORIOUS K I N G

#12 ꧁king༒AKBAR ༒꧂

#13 ༒☬👑KING Toast👑☬༒

#14 ♛K I N G Ramen♛

#15 ₭ł₦₲

ये भी पढ़ें:- Free Fire में न्यू Moony पेट की कीमत, ताकत, और अन्य छोटी-बड़ी जानकारीसभी लोगों के लिए उपर 15 यूनिक और खाश फोंट्स का उपयोग किए जाने वाले स्टाइलिश नाम दिए है। अगर खिलाड़ी को इसकी तरह और अच्छे नाम यूज करना है तो इंटरनेट पर मौजूद Nickfinder.com वेबसाइट है जहां से काफी सारे नाम उपलब्ध है। अगर नए खिलाड़ियों को नाम बदलते नहीं आता है तो निचे लिंक मौजूद है उसके लिए यहां क्लिक करें ।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications