Free Fire में इन-गेम नेम के लिए अनोखे फोंट्स और सिम्बॉल्स कहाँ से पाएं?

Image via ff.garena.com
Image via ff.garena.com

Garena Free Fire काफी प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में आप अनोखे नाम रखकर अन्य खिलाडियों से अलग नजर आ सकते हैं। साथ ही आपको इसके लिए अच्छे IGN (इन-गेम नेम) की जरूरत है। आपको इसके लिए अनोखे फोंट्स और सिम्बॉल्स के मिश्रण की जरूरत होगी। इस आर्टिकल में हम स्टाइलिश फोन्स और सिम्बॉल्स ढूंढने के तरीके के बारे में बात करेंगे।


Free Fire में इन-गेम नेम के लिए फोंट्स और सिम्बॉल्स कहाँ से पाएं?

FancyTextTool, one such website that the players can use

साधारण कीबोर्ड में इस तरह के स्टाइलिश फोंट्स और सिम्बॉल्स नहीं आते हैं। ऐसे में आप fancytexttool.com, gypu.com, fsybmol.com और fancytextguru.com का उपयोग कर सकते हैं।

इन स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप 1: पहले कोई एक वेबसाइट खोलें।

स्टेप 2: इसके बाद टेक्स्ट की जगह पर नाम डालें और आपको कई सारे फोंट्स और सिम्बॉल्स के साथ नतीजे मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- Free Fire OB25 एडवांस सर्वर की डाउनलोड लिंक और इंस्टॉल करने का तरीका

स्टेप 3: Free Fire ने जाकर आप नीचे दी गयी स्टेप्स द्वारा नाम बदल सकते हैं और वहां स्टाइलिश नाम को साइट पर से कॉपी करके पेस्ट कर सकते हैं।


Garena Free Fire में नाम कैसे बदलें?

पहली बार Free Fire एकाउंट बनाने के बाद आपको अपना निकनेम सेट करना होता है। ऐसे में अगर आप फिर इसे बदलना चाहते हैं तो इन स्टेप्स का पालन करें।

  • स्टेप 1: Free Fire एकाउंट खोलें और प्रोफाइल बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: आपकी प्रोफाइल खुल जायेगी। इसके बाद नेम चेंज के विकल्प पर क्लिक करें।
नाम बदलने का विकल्प
नाम बदलने का विकल्प
  • स्टेप 3: एक विकल्प खुल जाएगा और आपका नाम डालने के लिए कहेगा।
  • स्टेप 4: नाम पेस्ट करने के बाद उसे सेव करें।

ध्यान रहें कि Free Fire में नाम बदलने के लिए 390 डायमंड्स की जरूरत होती है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में Games Kharido, Coda Shop और SEAGM से डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?