Free Fire को PC एम्युलेटर्स पर खेलने के लिए सही सेंसिटिविटी सेटिंग्स कैसे चुनें?

 बेहतरीन सेंसिटिविटी सेटिंग्स(Image via ff.garena.com)
बेहतरीन सेंसिटिविटी सेटिंग्स(Image via ff.garena.com)

Garena Free Fire iOS और एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए बनाया गया सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। लेकिन, कई सारे यूट्यूबर्स और प्लेयर्स इस गेम को एंड्रॉइड एम्युलेटर्स का उपयोग करके PC पर Free Fire को खेलते हैं। जैसे Bluestacks और Memu Play है।

Ad

ये भी पढ़ें:- Skylord की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, कमाई, कुल सब्सक्राइबर्स और अन्य जानकारी

सेंसिटिविटी सेटिंग्स का गेम के अंदर एक बड़ा महत्व है। Free Fire में गन्स का रिकोईल जितना बेहतर होता है, ऑटो गन्स का इस्तेमाल करके लॉन्ग रेंज में अच्छे किल्स कर सकते सकते हैं। लेकिन, नए खिलाड़ियों को सेंसिटिविटी के बारे में पता नहीं होता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire को PC एम्युलेटर्स पर खेलने के लिए सही सेंसिटिविटी सेटिंग्स कैसे चुनें बताने वाले हैं।


Free Fire को PC एम्युलेटर्स पर खेलने के लिए सही सेंसिटिविटी सेटिंग्स कैसे चुनें?

सेंसिटिविटी सेटिंग्स
सेंसिटिविटी सेटिंग्स

PC एम्युलेटर्स पर Free Fire गेम खेलने के लिए नीचे सेंसिटिविटी सेटिंग्स दी गई है, जिनका इस्तेमाल करें:

Ad

जनरल: 75-80

रेड डॉट: 85-90

2X स्कोप: 80-85

4X स्कोप: 80-85

AWM स्कोप: 40-45

फ्री लुक: 70


फ्री लुक सेंसिटिविटी सेटिंग्स का ज्यादा महत्व नहीं है। इसे डिफॉल्ट भी रखा जा सकता है, क्योंकि इस सेटिंग का उपयोग सिर्फ मैदान पर दौड़ते समय चोरों तरफ देखने के लिए किया जाता है।

ऊपर दी गई सेंसिटिविटी सेटिंग्स फिक्स नहीं है, खिलाड़ी अपने PC गेम चालू करके ट्रेनिंग में जाकर सही कर सकता है।

नोट: Free Fire में सेंसिटिविटी सेटिंग्स को यूट्यूब वीडियो से कॉपी नहीं करें, क्योंकि यह सेटिंग्स PC पर निर्भर करती है।


Free Fire के अंदर सेंसिटिविटी सेटिंग्स कैसे बदल सकते हैं?

प्लेयर्स गेम के अंदर सेंसिटिविटी सेटिंग्स बदलने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप 1: सबसे पहले लॉबी में जाकर राइट साइड मौजूद गियर वाले बटन पर क्लिक करें।

सेंसिटिविटी बटन

स्टेप 2: उसके बाद सेंसिटिविटी सेटिंग्स पर क्लिक करें।

Ad

उसके बाद सेटिंग्स खुल जाएगी, अपने पसंद से चेंज करें।

youtube-cover
Ad

नोट: इस आर्टिकल में Free Fire को PC पर खेलने के लिए टॉप सेंसिटिविटी सेटिंग्स के बारे में जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह सस्ते फोन्स पर खेलने के लिए 5 सबसे बेहतरीन गेम्स के विकल्प

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications