Free Fire विश्व का सबसे प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है, जिसमें 50 खिलाड़ी एक मैप में उतरते हैं। यह खिलाडी एक-दूसरे से फाइट करते हैं, इसमें जो लास्ट खिलाड़ी बचता है, वह विजेता कहलाता है।
Free Fire गेम को 500 मिलयन लोगों ने डाउनलोड्स किया हैं, जिसकी रेटिंग गूगल प्लेस्टोर पर 4.3 है। Free Fire के डेवेल्पर्स हर सीजन न्यू फीचर्स और ताकतवर कैरेक्टर्स को जोड़ते हैं। यह गेम खिलाड़ियको बेहत प्रभावित करता है, जो मैदान पर फायदेमंद होते हैं।
यह एक मोबाइल गेम है, इसलिए खिलाड़ियो को लगता है यह सिर्फ मोबाइल पर ही खेला जाता है। खिलाड़ी इसे एम्युलेटर का इस्तेमाल करके आसानी से PC पर Free Fire खेल सकते है, जिसमे खिलाडी को बढ़िया ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे।
एम्युलेटर एक सॉफ्टवेयर होता है, जिनकी मदद से खिलाड़ी PC पर बिना लेग करें गेम का आनंद ले सकता है। Free Fire गेम के लिए मार्केट में बढ़िया से एम्युलेटर कम बजट में उपलब्ध हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं। खेर, Free Fire को विंडोज पर एम्यूलेटर द्वारा किस तरह से डाउनलोड किया जा सकता हैं इस आर्टिकल में बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 4 GB रैम वाले PC के लिए 3 बेहतरीन एम्युलेटर्स
Free Fire को विंडोज पर एम्युलेटर द्वारा किस तरह डाउनलोड करें
स्टेप 1: खिलाडी को सबसे पहले एमुलेटर डाउनलोड करना पड़ेगा, जिसके लिए ब्लूस्टैक्स सबसे जबरजस्त है। खिलाडी यहां दी गई लिंक का इस्तेमाल करके ब्लूस्टैक्स को डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 2: लॉगिन करने के बाद ब्लूस्टैक्स को इंस्टॉल करें।
स्टेप 3: ब्लूस्टैक्स का इस्तेमाल करके कंप्यूटर पर प्ले स्टोर को चालू करें और Free Fire गेम को खोजें।
स्टेप 4: Free Fire मिलने पर इंस्टॉल आइकॉन पर क्लीक करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Jota कैरेक्टर की ताकत, फ़ोटो, कीमत और छोटी-बड़ी जानकारी