Garena Free Fire को 2017 में गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था, जिसे 111 Dot Studios ने डेवेलप किया है। इस बैटल रॉयल गेम को एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। इस समय Free Fire के 500+ मिलियन डाउनलोड्स है।
इसके आलावा कुछ प्लेयर्स इस बैटल रॉयल गेम को PC और लैपटॉप पर खेलना पसंद करते हैं। परंतु Free Fire को PC और लैपटॉप पर डायरेक्ट डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire को PC और लैपटॉप पर डाउनलोड कैसे करें बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में भरोसेमंद वेबसाइट Games Kharido से डायमंड्स का टॉप-अप किस प्रकार करें?
Free Fire को PC और लैपटॉप पर डाउनलोड कैसे करें?
Free Fire को PC और लैपटॉप पर एंड्रॉइड एम्युलेटर्स का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं। तो Bluestacks सबसे फेमस एम्युलेटर्स में से एक है। तो आइए इस आर्टिकल में हम Bluestacks का उपयोग करके Free Fire को PC और लैपटॉप पर कैसे डाऊनलोड करें, देखने वाले हैं।
Bluestacks एम्यूलेटर
![Image Credits: BlueStacks](https://staticg.sportskeeda.com/editor/2021/07/fd571-16259903449416-800.jpg?w=190 190w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2021/07/fd571-16259903449416-800.jpg?w=720 720w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2021/07/fd571-16259903449416-800.jpg?w=640 640w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2021/07/fd571-16259903449416-800.jpg?w=1045 1045w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2021/07/fd571-16259903449416-800.jpg?w=1200 1200w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2021/07/fd571-16259903449416-800.jpg?w=1460 1460w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2021/07/fd571-16259903449416-800.jpg?w=1600 1600w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2021/07/fd571-16259903449416-800.jpg 1920w)
Bluestacks एम्यूलेटर सबसे पुराना और खिलाड़ियों के द्वारा सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला एंड्रॉइड एम्यूलेटर है। यह प्लेयर्स को काफी अच्छे फीचर्स प्रदान करता है। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले सभी खिलाड़ी अपने PC और लैपटॉप पर आधिकारिक वेबसाइट से Bluestacks एम्यूलेटर को डाउनलोड करें।
Bluestacks - डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद इंस्टॉल करें, और अपने सिस्टम में एम्यूलेटर खोलें।
स्टेप 3: एम्यूलेटर में गूगल प्ले स्टोर खोलें, और सर्च बार में Free Fire सर्च करें।
स्टेप 4: उसके बाद स्क्रीन पर ऐप खुल जाएगा। इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
Free Fire गेम की साइज 710MB है, कुछ समय बाद गेम डाउनलोड हो जाएगा। उसके बाद इंस्टॉल करके फेसबुक एकाउंट से लॉगिन करें, और Free Fire बैटल रॉयल गेम का अपने दोस्तों के साथ मजा ले।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Hayato कैरेक्टर के साथ पेट्स जोड़ने के 5 बेहतरीन विकल्प