Free Fire में नया बरमूडा मैप कैसे डाउनलोड करें?

(Image via Free Fire India Official / YouTube)
(Image via Free Fire India Official / YouTube)

पिछले कुछ सालों में Free Fire ने काफी ज्यादा नाम कमाया है। ये मोबाइल पर सबसे प्रसिद्ध गेम्स में से एक माना जाता है। Free Fire में तीन अलग-अलग मैप्स – बरमूडा, कालाहारी और पुर्गाटोरी मौजूद है।

हाल ही में गेम के डेवलपर्स ने बताया कि Free Fire में मैप का नया वर्जन आने वाला है। दरअसल, बरमूडा मैप का रीमस्टर्ड वर्जन 1 जनवरी को रिलीज किया जाने वाला है। आप इस मैप को पहले ही डाउनलोड कर सकते हैं।


Free Fire में नया बरमूडा मैप कैसे डाउनलोड करें?

Garena Free Fire में आप इन आसान स्टेप्स का पालन करके बरमूडा रीमस्टर्ड को डाउनलोड करने के साथ इसका आनंद ले सकते हैं:

स्टेप 1: गेम खोलें और 'Download Center' के विकल्प पर क्लिक करें। ये कैरेक्टर के ऊपर ही मौजूद होता है।

डाउनलोड सेंटर के विकल्प पर क्लिक करें
डाउनलोड सेंटर के विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 2: कई सारे पैक्स स्क्रीन पर नजर जाएंगे।

स्टेप 3: आपको यहां पर आपको मैप के डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके साथ ही बरमूडा रीमस्टर्ड डाउनलोड हो जाएगा।

डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें
डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें

ये भी पढ़ें:- दिसंबर 2020 में 50 स्टाइलिश नाम जिन्हें आप Free Fire के लिए उपयोग कर सकते हैं

ये मैप 1 जनवरी के उपलब्ध होगा और इसका साइज 85.81 MB रहने वाला है। ऐसे में खिलाडी ध्यान रखें कि उनके पास डाउनलोड करने से पहले डिवाइस में स्टोरेज जरूर मौजूद हो। ये मैप देखने में काफी बेहतर लग रहा है। खिलाडी आप इसे ट्राई करने के बाद ही बता पाएंगे की ये मैप किस तरह साबित हो सकता है।


Garena Free Fire में बरमूडा रीमस्टर्ड

अगस्त में क्लैश स्क्वाड के लिए Free Fire ने तीसरी सालगिरह पर मैप निकाला था। ये पिछले कुछ एडवांस सर्वर में भी मौजूद था।

ये भी पढ़ें;- प्रसिद्ध ईस्पोर्ट्स संस्था Force One Esports ने Free Fire का भारतीय रोस्टर घोषित किया

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now