Free Fire काफी परिषद मोबाइल बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को Garena द्वारा पब्लिश किया गया है। साथ ही 2020 में इसे मोबाइल गेम ऑफ द ईयर का इनाम मिला था। Free Fire सिर्फ एंड्रॉइड और iOS पर उपलब्ध है।
इसके बावजूद एम्यूलेटर की मदद से आप लैपटॉप या PC में इस गेम को खेल सकते हैं। इन स्टेप्स का पालन करें और Garena Free Fire को PC में खेलें।
Bluestacks की मदद से Free Fire को लैपटॉप पर कैसे खेलें?
खिलाडी Bluestacks, Gameloop, Nox Player, LD Player और MEmu Play का उपयोग करके Free Fire को लैपटॉप में खेल सकते हैं।
BlueStacks सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला और सबसे फेमस एम्यूलेटर है। इसमें कई सारे जबरदस्त फीचर्स है और वो इसे खास बनाते हैं:
- प्रीसेट्स पर नियंत्रण और उन्हें बदला जा सकता है।
- आप अलग-अलग तरीके से चला सकते हैं।
- आप एक बटन से रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं और इसका रिप्ले भी देख सकते हैं।
- काफी ज्यादा FPS मौजूद है।
- HD ग्राफिक्स मौजूद है।
आप इन आसान स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: Bluestacks को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
Bluestacks की वेबसाइट: यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: इंस्टॉल होने के बाद गूगल एकाउंट से लोग-इन करें।
स्टेप 3: Bluestacks में गूगल प्ले स्टोर खोलें और Garena Free Fire सर्च करें।
ये भी पढ़ें;- Free Fire में पेट्स के लिए 40 स्टाइलिश नामों के विकल्प
स्टेप 4: इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करें और इंस्टॉलेशन को पूरा होने दें। इसके बाद आप Free Fire को लेपटॉप पर खेल पाएंगे।
अन्य एम्युलेटर्स पर भी इन स्टेप्स का पालन करके Free Fire को खेला जा सकता है।
ये भी पढ़ें;- Free Fire के लिए मुफ्त में डायमंड्स किस तरह पाएं?