Garena Free Fire में डायमंड्स की खरीदी करने के लिए कई विकल्प मौजूद है। Codashop, Games Kharido और SEAGM कुछ प्रसिद्ध टॉप-अप वेबसाइट है। Games Kharido पर Free Fire के लिए डायमंड्स की पहली खरीदी पर 100% बोनस मिलता है। इसके चलते अगर आपने कोई भी टॉप-अप नहीं किया है तो इस वेबसाइट का उपयोग जरूर करें।
Free Fire में Games Kharido से डायमंड्स की खरीदी पर 100% डिस्काउंट कैसे पाएं?
इन स्टेप्स का पालन करके आप Free Fire के लिए डायमंड्स के टॉप-अप पर Games Kharido से 100% का डिस्काउंट ले सकते हैं:
स्टेप 1: Games Kharido की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या यहां क्लिक करके खोलें।
स्टेप 2: इसके बाद आपको फेसबुक एकाउंट या Free Fire ID से लोग-इन करना है।
स्टेप 3: कई सारे टॉप-अप खुल जाएंगे और यहां से अपने अनुसार एक कोई भी विकल्प चुनें और पेमेंट करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire की 5 सबसे बढ़िया SMG गन्स
स्टेप 4: इसके बाद डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे।
भारत के यूजर्स पेमेंट के लिए इन तीन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं, PayTM, UPI या NetBanking के विकल्प मौजूद है।
सबसे पहली बार खरीदी करने पर डायमंड्स के टॉप-अप की कीमत:
- 40 भारतीय रूपये- 50 डायमंड्स + 50
- 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स + 100
- 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स + 310
- 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स + 520
- 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स + 1060
- 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स + 2180
- 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स + 5600
(ये आर्टिकल उन लोगों के लिए है जिन्होंने अभी-अभी गेम को खेलना शुरू किया है। साथ ही उन्हें गेम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।)
ये भी पढ़ें;- Free Fire में डायमंड्स कैसे खरीदें?: स्टेप-बाय-स्टेप आसान तरीका