दुनिया में सबसे ज्यादा लोग बैटल रॉयल गेम्स को खेलना पसंद करते हैं,जिसमेँ Free Fire, COD, PUBG Mobile और BGMI मौजूद है। इसके आलावा इन गेम्स के डेवेल्पर्स इन-गेम काफी सारे नए फीचर्स जोड़ते रहते हैं।
कुछ दिनों पहले ही Free Fire में OB28 अपडेट लॉन्च हुआ है, जिसमें कई सारे अनोखे फीचर्स देखने को मिले हैं। दरअसल, गेम के अंदर अधिकांश खिलाड़ियों को बैटल टैग्स के बारे में कुछ जानकारी पता नहीं होती है। तो आइए इस आर्टिकल में हम बैटल टैग्स के बारे में बताने वाले हैं।
Free Fire में बैटल टैग्स कैसे हासिल करें?
Free Fire के अंदर खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर बैटल टैग्स प्राप्त होते हैं। इन टैग्स को हासिल करने के लिए गेम के अंदर मौजूद मिशन्स को पुरे करने पड़ते हैं। इसके आलावा कई प्रकार के टैग्स मौजूद है।
यह टैग्स खिलाड़ियों को तब दीखते हैं जब वह प्रोफाइल देखते हैं। इन सभी टैग्स को प्राप्त करने के लिए कई सारे अलग-अलग मिशन्स मौजूद है जिन्हें पुरे करके टैग्स हासिल कर सकते हैं।
#1 - Dominator
मिशन: लास्ट तक सर्वाइव करके दुश्मन को मारकर बूयाह हासिल करें।
#2 - Uncrowned
मिशन: दुश्मन को शुरुआत में ही मार दे, लास्ट तक सर्वाइव ना करें।
#3 - Best Pal
मिशन: टीममेट्स की सहायता करें, और उनका समर्थन करें।
#4 - Sharpshooter
मिशन: दुश्मन को लॉन्ग रेंज में कील करें।
#5 - Wrestler
मिशन: दुश्मन को क्लोज रेंज में कील करें।
#6 - Peacemaker
मिशन: कम दुश्मनों को मारकर लास्ट तक सर्वाइव करें, और बूयाह हासिल करें।
#7 - Ninja
मिशन: मैप में अच्छे इलाकों में अपना कब्जा करें।
#8 - Guerrilla
मिशन: मैदान पर चारों तरफ घूमें और दुश्मन से फाइट लेने का अवसर देखे।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 सबसे प्रभावित करने वाले इमोट्स जो खिलाड़ियों को खरीदना चाहिए
इन सभी टैग्स के अलग मिशन्स है, जिन्हें पुरे करके हासिल कर सकते हैं। उसके बाद टैग्स को अपनी प्रोफाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले गेम चालू करें, और लेफ्ट साइड मौजूद प्रोफाइल बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद एडिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: नीचे स्टाइल बटन पर क्लिक करें, और अपने पसंद से टैग का उपयोग करें।
ये भी पढ़ें:- Miss Diya(BlackPink Gaming) की Free Fire UID, स्टैट्स, कुल कमाई, सब्सक्राइबर्स, और अन्य जानकारी