Free Fire में Chrono, K और Xayne कैरेक्टर को कुछ समय के लिए मुफ्त में कैसे पाएं?

image via ff.garena.com
image via ff.garena.com

Garena हाल ही में रमदान का एक इवेंट Free Fire के अंदर लेकर आया है। इस इवेंट में खिलाड़ियो के पास "रेव अप ऑफ ईद" की मदद से मुफ्त में कैरेक्टर्स और गन स्किन्स पाने का मौका रहेगा। ईद मेंरेव अप एक लॉगिन इवेंट है जो 8 दिनों तक चलेगा। इस इवेंट में कई सारे डेली रिवार्ड्स मौजूद है।

इस दौरान आपको कुछ समय के लिए मुफ्त में फेमस कैरेक्टर्स Chrono, K, Skyler और Xayne का उपयोग करने का मौका मिल जाएगा। इस आर्टिकल में हम इस इवेंट में हिस्सा लेने के तरीके पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire के अंदर मुफ्त में कैरेक्टर्स कैसे पाएं?

कल यानी 6 मई से इवेंट की शुरुआत हो गई है और ये 13 मई तक चलेगा। खिलाड़ियों को हर दिन लॉगिन करना है और उन्हें इसके बदले कैरेक्टर्स और वेपन्स स्किन्स दी जाएगी। आप इन आसान स्टेप्स की मदद से इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं:

Free Fire में "Events" के विकल्प में जाएं
Free Fire में "Events" के विकल्प में जाएं

स्टेप 1: खिलाड़ियों को "Events" के विकल्प में जाना है।

स्टेप 2: इसके बाद "Eid 2021" के विकल्प पर क्लिक करते हुए "Rev up for Eid" को चुनें।

'Eid' के विकल्प पर जाएं और इनाम हासिल करें
'Eid' के विकल्प पर जाएं और इनाम हासिल करें

ये भी पढ़ें:- Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए 5 बेहतरीन कैरेक्टर्स जिन्हें खिलाड़ियों को उपयोग करना चाहिए

स्टेप 3: इसके बाद खिलाड़ियों को "Claim" के बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: ऐसा करने के बाद कैरेक्टर लोडआउट में आ जाएगा। उसे वहां से उपयोग कर लें।


Free Fire के इस इवेंट में मौजूद इनामों की जानकारी:

youtube-cover

1) Chrono कैरेक्टर (समय सिमित - 7 दिन के लिए) - पहले दिन लॉगिन करने पर

2) MP5 स्किन (समय सिमित - 7 दिन के लिए) - दूसरे दिन लॉगिन करने पर

3) K कैरेक्टर (समय सिमित - 7 दिन के लिए) - तीसरे दिन लॉगिन करने पर

4) P90 स्किन (समय सिमित - 7 दिन के लिए) - चौथे दिन लॉगिन करने पर

5) Skyler कैरेक्टर (समय सिमित - 7 दिन के लिए) - पांचवें दिन लॉगिन करने पर

6) M500 स्किन (समय सिमित - 7 दिन के लिए) - छठे दिन लॉगिन करने पर

7) Xayne कैरेक्टर(समय सिमित - 7 दिन के लिए) - सातवें दिन लॉगिन करने पर

8) Groza स्किन (समय सिमित - 7 दिन के लिए) - आठवें दिन लॉगिन करने पर

ये भी पढ़ें:- Free Fire में स्नाइपर राइफल का सही तरह से उपयोग करने के लिए 5 जबरदस्त टिप्स