Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार नए इवेंट आते रहते हैं और अब गेम में एक बेहतरीन इवेंट आया है। Monster Ring नाम का इवेंट डेवलपर्स ने शामिल किया है और आप यहां स्पिन करके ढेरों बेहतरीन आयटम्स पा सकते हैं। आपको यहां से कुछ बेहतरीन बंडल्स, गन स्किन और कार स्किन पाने का विकल्प मिल जाता है। इस आर्टिकल में हम यह इनाम पाने के तरीके पर नज़र डालेंगे।
Free Fire MAX का Monster Ring इवेंट
Monster Ring इवेंट की शुरुआत हो गई है और यह 27 सितंबर तक चलने वाला है। अभी इस इवेंट में 12 दिन बचे हैं। आप इस इवेंट द्वारा यह खास इनाम पा सकते हैं:
- Cobalt Monster Club बंडल
- Scarlet Monster Club बंडल
- SCAR – Monster Attack स्किन
- Sports Car – Monster Transformer स्किन
साथ ही आपको यूनिवर्सल टोकन्स पाने के भी विकल्प मिलेंगे।
Free Fire MAX में Cobalt Monster Club बंडल, SCAR Monster Attack स्किन समेत अन्य आयटम्स कैसे हासिल करें?
Monster Ring इवेंट द्वारा इनाम पाने के लिए इन स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: आपको Luck Royale सेक्शन में जाना है और फिर इवेंट सेक्शन में जाएं।
स्टेप 2: इंटरफेस खुलने के बाद डायमंड्स खर्च करके स्पिन करें।
स्टेप 3: स्पिन करने पर आपको इनाम मिलेंगे। आप इसके द्वारा बंडल्स, गन स्किन्स और अन्य आयटम्स पा सकते हैं।
अगर आप यहां से चीज़ें पा लेते हैं, तो दिक्कतें नहीं है। हालांकि, अगर आपको इनाम नहीं मिलते हैं, तो फिर आप एक्सचेंज सेक्शन में जाकर यूनिवर्सल टोकन खर्च करके वही इनाम पा सकते हैं।
इनाम पाने के लिए कितने डायमंड्स खर्च हो सकते हैं?
Cobalt Monster Club जैसे लिजेंड्री बंडल को पाने के लिए आपको लगभग 1,500-2,500 डायमंड्स लगेंगे। आपको इससे कम या इससे ज्यादा डायमंड्स भी लग सकते हैं। ऐसा बिल्कुल संभव है।