Free Fire के OB28 वर्जन में आसानी से मुफ्त डायमंड्स कैसे पाएं?

image via ff.garena.com ff7
image via ff.garena.com ff7

Free Fire में डायमंड्स मुफ्त में उपलब्ध नहीं रहते हैं। खिलाड़ियों को उन्हें पैसे खर्च करके खरीदना होता है। कई लोगों के पास डायमंड्स खरीदने के लिए पैसे नहीं होते हैं। कुछ ऐसे भरोसेमंद तरीके है जहां से आप मुफ्त में डायमंड्स पा सकते हैं।


Free Fire में मुफ्त डायमंड्स किस तरह हासिल करें?

#1 Google Opinion Rewards

(Image via Google Play Store)
(Image via Google Play Store)

Google Opinion Rewards से आपको इनाम के रूप में प्ले क्रेडिट मिलता है और आप उससे डायमंड्स खरीद सकते हैं। आपको कुछ आसान सर्वे के जवाब देने होंगे और इसके बाद आपको इसके बदले क्रेडिट्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:- Garena Free Fire में 5 सबसे जबरदस्त गन कॉम्बिनेशन्स जिनकी मदद से खिलाड़ियों को रैंक बढ़ाने में आसानी होगी


#2 “Booyah!” के अंदर इवेंट्स

Booyah!
Booyah!

Garena के “Booyah!” ऐप पर Free Fire से जुड़े इवेंट्स चलते रहते हैं। खिलाड़ियों को यहां गेमप्ले की वीडियो क्लिप्स डालकर इवेंट में हिस्सा लेना पड़ता है। अगर आपकी वीडियो चुनी गई तो आपको इनाम में डायमंड्स दिए जाते हैं।


#3 GPT ऐप और वेबसाइट

(Image via Swagbucks)
(Image via Swagbucks)

GPT (Get Paid To) ऐप्स और वेबसाइट्स में खिलाड़ियों के पास Easy Rewards, Poll Pay, Swagbucks और YSense जैसे शानदार विकल्प है। आपको यहां टास्क करने पर इनाम मिलता है जिसे आप आसानी से गिफ्ट कार्ड या पेपाल के रूप में रिडीम कर सकते हैं और फिर डायमंड्स खरीद सकते हैं

इन तरीकों के अलावा आप गिवअवे और कस्टम रूम्स में हिस्सा लेकर भी डायमंड्स पा सकते हैं।

(नोट: इस आर्टिकल में मौजूद सभी तरीकों में मेहनत करनी होती है और आपको डायमंड्स हासिल करने में समय लग सकता है। मुफ्त में डायमंड्स पाना कुछ क्लिक्स का कान नहीं है।)

ये भी पढ़ें:- Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए 5 एक्टिव कैरेक्टर्स जिनकी ताकत से खिलाड़ियों को फायदा मिल सकता है

Edited by Ujjaval E-Sports